भाजपा सरकार के कार्यकाल में संसाधनों में हो रही व्यापक वृद्धि-विधायक सुधीर सिंगला ने पीएचसी वजीराबाद का किया उद्घाटन गुरुग्राम। गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला ने सोमवार को पीएचसी वजीराबाद का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस पीएचसी के निर्माण से क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। साथ ही उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में शीतला माता मेडिकल कालेज का निर्माण भी युद्ध स्तर पर होगा। अगले डेढ़ साल में यहां ओपीडी सेवाएं करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार द्वारा पूरे राज्य का समुचित विकास किया जा रहा है। प्रदेश में बिजली, पानी, शिक्षा चिकित्सा क्षेत्र से संबंधित संसाधनों में वृद्धि हो रही है। मनोहर सरकार ने अपने कार्यकाल में जितने विद्यालयों और चिकित्सालयों का निर्माण कराया है, उतना किसी सरकार ने नहीं कराया। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि मुख्यमंत्री के सहयोग से गुरुग्राम में भी विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं गुरुग्राम विधानसभा क्षेत्र के नागरिकों की सुविधा के लिए समर्पित होकर काम कर रहा हूं। जब भी कोई व्यक्ति किसी तरह की समस्या लेकर हमारे सामने आता है तो मौके पर ही प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत कर उसका निस्तारण कराता हूं। उन्होंने कहा कि जनता की जरूरतों के मुताबिक विकास कार्यों को भी कराने के प्रति सदैव तत्पर रहता हूं और आगे भी मेरा यह प्रयास निरंतर जारी रहेगा। पाटन के दौरान उपस्थित लोगों द्वारा विधायक सुधीर सिंगला और मुख्य चिकित्सा अधिकारी का पगड़ी बांधकर स्वागत किया गया। विधायक सुधीर सिंगला ने कोविड-19 के वॉलिंटियर्स को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा की कोविड-19 के दौरान स्वास्थ्य कर्मचारियों की अहम भूमिका रही है। चिकित्सकों, एएनएम और सहकर्मियों ने जहां कोरोना काल के दौरान संक्रमित नागरिकों का इलाज करने में अपना अमूल्य योगदान दिया, वहीं अब सभी लोगों को वैक्सीन लगाकर ऐसा सुरक्षा कवच तैयार किया है, जिसको तीसरी लहर नहीं भेद पा रही है। उन्होंने कहा की कोविड-19 के दौरान सफाई कर्मचारियों की भी अहम भूमिका रही है। कार्यक्रम के दौरान विधायक सुधीर सिंगला को स्मृति चिन्ह के रूप में पौधा देकर सम्मानित किया गया। पीएचसी पर 2 स्प्लिट एसी, 2 विंडो एसी, 50 चेयर, 4 स्टील अलमिरा, 1 कॉमर्शियल आरओ, 8 मैट्रेस, 16 बेड शीट और तकिया, 2 पेशेंट बेड और 8 सिटी आदि संसाधन उपलब्ध कराए गए हैं। उद्घाटन के दौरान सीएमओ डॉक्टर वीरेंद्र यादव, पीएचसी इंचार्ज डॉक्टर अंजुल यादव, मनीष वजीराबाद पार्षद, सुनील मेंबर, हंसराज बोहरा, सूबेदार बलबीर, टीकाराम नंबरदार, जयपाल नंबरदार, रोशन नंबरदार, बलराम मास्टर, विजय पंडित, दीवान सिंह, रघुबीर सिंह, रामबीर पंच, दीपचंद प्रधान, राजपाल उर्फ कालू, महाबीर सिंह, करमबीर एडवोकेट, दीपचंद फौजी, पॉलजीत, राज सिंह, महेंद्र, सज्जन सिंह, प्रदीप, टीकाराम कौशिक, जयबीर मास्टर, विनोद, नवीन, मोहित आदि उपस्थित रहे। Post navigation आम आदमी पार्टी का वार्ड 22 में जनसंपर्क अभियान मेयर मधु आजाद ने वित्त वर्ष 2022-23 के प्रस्तावित बजट पर की बैठक