-मेयर मधु आजाद, भाजपा नेता नवीन गोयल, कैनविन के संस्थापक डीपी गोयल समेत कई नेता, समाजसेवी भी पहुंचे गुरुग्राम। भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा से सांसद धर्मबीर सिंह सोमवार को यहां मियांवाली कालोनी में भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गगन गोयल एवं समाजसेवी आशा गोयल के आवास पर पहुंचे। उन्होंने वहां पर काफी समय बिताया और दोपहर का भोजन करने के बाद रवाना हो गए। मियांवाली कालोनी स्थित गोयल दंपति के आवास पर सांसद धर्मबीर ङ्क्षसह के आगमन पर क्षेत्र के लोगों ने स्वागत किया। गगन गोयल के पिता योगेश कुमार गोयल ने सांसद व अन्य अतिथियों का स्वागत किया। गगन गोयल की माता सुनीता गोयल व पत्नी आशा गोयल ने मेयर मधु आजाद का स्वागत किया। इस अवसर पर गगन गोयल एवं आशा गोयल के अलावा मेयर आजाद, पूर्व डिप्टी मेयर परमिंदर कटारिया, कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक एवं रेलवे सलाहकार बोर्ड के सदस्य डीपी गोयल, पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल, रोशन लाल मंगला पिंटू मार्केट कमेटी चेयरमैन, रोहित बोहरा सेंटर मार्केट एसोसिएशन प्रधान, आशीष वर्मा उर्फ सोनू अध्यक्ष सेंटर मार्केट एसोसिएशन, एमएम स्कूल के चेयरमैन मनोज गुप्ता, जगभूषण गुप्ता एडवोकेट, रोहताश सरपंच खोह गांव, सुल्तान चांवरिया, हरीश यादव, विक्की बंसल, कौशल वर्मा, विष्णु बंसल, लवली सलूजा, नवीन जैन उफ नीटू, धीरज कुमार, विजय यादव, राजकुमार राव, ललित क्रांतिकारी, लाल सिंह कटारिया, ईशु वाल्मीकि, बाली पंडित, सतीश चोपड़ा गुर्जर, प्रवीन सांगवान, सतीश सांगवान आदि उपस्थित रहे। गगन गोयल ने बताया कि इस दौरान सांसद के समक्ष शहर के मुद्दों पर चर्चा हुई। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से कहा कि वे जनता के मुद्दों पर विशेष ध्यान दें। जनता को सहूलियत देना जनप्रतिनिधियों की सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कैनविन फाउंडेशन के बैनर तले जनसेवा में जुटे डीपी गोयल व नवीन गोयल के कार्यों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दृष्टि से मजबूत होने के लिए आमजन से जुड़कर रहें। Post navigation चिंतल पैराडिसो हादसा…..एक और एफआईआर, राजेन्द्र पार्क थाना में हुआ मामला दर्ज गाय, गोपाल, गीता, गायत्री, गंगा भारत के प्राण: शंकराचार्य नरेंद्रानंद