-महा संगठन के प्रधान बोधराज सीकरी ने चोटी पंचायत में कार्यक्रम में की घोषणा-पंजाबी बिरादरी की सभी 17 संस्थाओं को मिलाकर बनाया गया है महा संगठन गुरुग्राम। पंजाबी बिरादरी महा संगठन द्वारा समाजसेवा के क्षेत्र में समाज के युवाओं की शक्ति और बुजुर्गों के अनुभव को महत्वपूर्ण मानते हुए रविवार को यहां महा संगठन की विशाल टीम की घोषणा की गई। महा संगठन के प्रधान बोधराज सीकरी ने संस्था के सदस्यों से रायशुमारी करके इस टीम को तैयार किया है। टीम की घोषणा के साथ ही सभी पदाधिकारियों को अभी से ही बिरादरी, समाजहित में कार्य करने को पे्रेरित किया गया। यहां अपने संबोधन में प्रधान बोधराज सीकरी ने कहा कि संगठन का ध्येय प्रेम, सद्भाव, एकता और संस्कार है। अगर किसी भी समाज में यह सब खूबियां नहीं होंगी तो वह समाज तरक्की नहीं कर सकता। उन्होंने धारा प्रवाह अपनी बात रखते हुए कहा कि हमें संस्कृति और संस्कारों का समावेश करना है। युवा बिरादरी के बुजुर्गों के जीवन से आगे बढऩे की प्रेरणा लें। बुजुर्गों ने किस तरह से खुद को यहां पर स्थापित किया है, वह आसान नहीं था। चुनौतियां हर कदम पर होंगी, उन्हें पार करने के लिए मजबूत होना होगा। श्री सीकरी ने आगामी 17 अप्रैल को महा संगठन द्वारा बैसाखी महोत्सव मनाने की की घोषणा की। इस कार्यक्रम में करनाल से सांसद संजय भाटिया मुख्य अतिथि होंगे। कार्यक्रम में प्रदेश के सभी पंजाबी विधायकों को भी आमंत्रित किया जाएगा। प्रधान बोधराज सीकरी के मुताबिक पंजाबी बिरादरी महा संगठन (रजि.) की टीम में सबसे ऊपर पूर्व मंत्री धर्मबीर गाबा, राजेश सूटा को रखा गया है। वे महा संगठन के एडवाइजर इन चीफ होंगे। इसी तरह से पैटर्न इन चीफ आरसी जुनेजा, पीके दत्ता, गिरिराज ढींगरा, चीफ पैटर्न कंवरभान वधवा, बीडी पाहुजा, डा. अशोक तनेजा, सुरेंद्र खुल्लर, तिलकराज मल्होत्रा, सीबी मनचंदा, सीनियर पैटर्न डा. त्रिलोक आहुजा, पीके आर्यन, धर्म सागर, सीएल शर्मा, सुभाष, चीफ एडवाइजर पीएन मोंगिया, कन्हैया लाल आर्य, बिशन दास चुटानी, सोमनाथ विरमानी, सोहन लाल गोगिया, सुभाष खरबंदा, सीनियर एडवाइजर रमेश तनेजा, विजय दीवान, प्यारे लाल वर्मा, लक्ष्मण पाहूजा, डीएन क्वात्रा, चंद्र नागपाल, सिंधवानी, एम कुमार, मेघराज बुद्धिराजा, रमेश कुमार, अनुराग बख्शी को शुभ चिन्तक एवं सेवा के लिए सदा तत्पर रहने का दायित्व दिया है। प्रधान बोधराज सीकरी ने आगे बताया कि वरिष्ठ उप-प्रधान ओमप्रकाश कथूरिया, उप-प्रधान प्रमोद सलूजा, यदुवंश चुघ, मोहित ग्रोवर, रमेश चुटानी, अनिल कुमार, रामकिशन गांधी, धर्मेंद्र बजाज, राजकुमार कथूरिया, सुभाष अदलखा, महामंत्री राम लाल ग्रोवर, संयुक्त महामंत्री सुभाष डुडेजा, कोषाध्यक्ष अश्वनी वर्मा, संयुक्त कोषाध्यक्ष संजय टंडन, मंत्री सुभाष गांधी, गौरी शंकर, अशोक आहूजा, रमेश कामरा, जीएन गोसाईं, जय दयाल, सह-सचिव विष्णु खन्ना, नरिंद्र कथूरिया, रविंद्र बजाज, यशपाल ग्रोवर, आंतरिक लेखा परीक्षक संदीप कुमार, सह-आंतरिक लेखा परीक्षक एसके बरेजा, कार्यकारिणी के सदस्य गुलशन अरोड़ा, महेश अरोड़ा, सतपाल नासा, गौरव कालरा, राजिंद्र गाबा, सुनील दत्त, विकास आर्या, हेमंत मोंगिया, चरणजीत अरोड़ा, राजेश गाबा, नितिन मलिक, हरीश कुमार, राजेश गाबा, मुनीश खुल्लर, सुनील कथूरिया, अशोक गेरा, एचएस मिगलानी, किशोरी डूडेजा, नरेश गुरेजा, जगदीश डुडेजा, अशोक नासा, वरिष्ठ कानूनी सलाहकार संयोजक सुभाष ग्रोवर, केके गोस्वामी, बलदेव सतीजा, राजेश गिरोत्रा, गुलशन अरोड़ा, नितिन टुटेजा, सांस्कृतिक एवं परम्परा विभाग के अध्यक्ष संजय भसीन, उपाध्यक्ष तिलकराज मेहता, नीति मार्गदर्शक यशपाल बत्रा, पवन पाहूजा, कपिल (शशि) दुआ, वेद आर्य, श्रवण आहूजा, युवा वर्ग में अध्यक्ष राजेश अरोड़ा, उपाध्यक्ष दमन दीवान, अभिषेक गुलाटी के अलावा सदस्य पारुल कुमार, गौरव चुघ, साहिल मिनोचा, योगेश ग्रोवर, हितेश कपूर, हिमांशु खुराना को दायित्व दिया गया है। इसके अलावा लोक संपर्क प्रभारी बालकिशन खत्री, अनिल मनचंदा, एमके अरोड़ा, गुलशन ग्रोवर, सदस्यता प्रभारी भगवान दास पाहूजा, जीएन गोसाईं, विजय बाटला, अर्जुन नासा, विकास आर्य, नितिन मलिक, मंच संचालन संयोजक देवराज आहूजा, बुद्धिजीवी एवं शिक्षाविद् विभाग से हेमंत मोंगिया, सुभाष अदलखा, प्रो. जगदीश मित्रा, प्रो. तरसेम लाल, प्रो. सतीश अरोड़ा, प्रो. अनेजा, सुभाष अदलखा, हेमंत, स्वास्थ्य विभाग से डॉ. परमेश्वर अरोड़ा, डॉ. त्रिलोक आहूजा, डा. आर्यन पीके, भारत भूषण आर्य, दिलीप लूथरा, रिटायर सीएमओ गुलशन अरोड़ा, गुलशन मेहता, धार्मिक विभाग से सुरेंद्र खुल्लर, लक्ष्मण पाहूजा, ओपी चुटानी, सतीश वर्मा, बन्धु, वेद आर्य, उद्योग विभाग से केके गांधी, प्रवीन मखीजा, महेश गांधी, अतिथि सत्कार विभाग से नरेश चावला, रमेश कालरा, केशव चौधरी, हरीश कुमार, भारत भूषण दीवान, पंजाबी भवन विभाग से धर्मेंद्र बजाज, ओपी कालरा, सामाजिक परियोजनाएं से सुभाष खरबंदा, भीम चोटी पंचायत, अर्जुन देव, श्रवण आहूजा और सोशल मीडिया विभाग से हितेश कपूर, पारुल कुमार, साहिला मिनोचा को दायित्व दिया गया है। Post navigation प्रदेश में दी जा रही हैं अच्छी चिकित्सा सुविधाएं: सुधीर सिंगला चिंटल पैराडीसो में लेंटर गिरने से दो महिलाओं की मौत बहुत ही दुखद-चौधरी संतोख सिंह