-नेशनल स्कूल पटेल नगर में किया हेल्थ चेकअप शिविर का शुभारंभ-जैकबपुरा में लगाया गया कोरोनारोधी वैक्सीनेशन कैंप गुरुग्राम। विधायक सुधीर सिंगला ने रविवार को नेशनल स्कूल पटेल नगर में स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ किया। इस शिविर में लोगो की विभिन्न बीमारियों की जांच की गई। इस शिविर के संयोजक रोटरी क्लब के पूर्व प्रधान एवं पार्षद सुभाष सिंगला रहे। इस शिविर में 150 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। इस अवसर पर विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि समाजसेवा के क्षेत्र में रोटरी क्लब अग्रसर है। उन्होंने कहा कि अपनी सेहत के प्रति सभी नागरिक सचेत रहें। हम सबने कोरोना के समय में सतर्क रहकर कोरोना को हराया है। ऐसे ही हम आगे भी सरकार का साथ देते रहेंगे। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम समेत पूरे प्रदेश के लोगों की सेहत के लिए सरकार गंभीर हैं। प्रदेश में अनेक अस्पताल बनाए जा रहे हैं। रविवार को ही केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मानेसर में ईएसआईसी के 500 बेड का अस्पताल बनाने का शिलान्यास किया है। यह गुरुग्राम समेत दक्षिण हरियाणा के सभी जिलों के श्रमिकों के लिए होगा। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि गुुरुग्राम जिला एनसीआर समेत हरियाणा का महत्वपूर्ण जिला है। यहां देश-दुनिया के लोग बसते हैं। ऐसे में यहां सुविधाओं भी उसी के स्तर की हों, इस पर सरकार का विशेष ध्यान है। निजी अस्पतालों की यहां भरमार है। आम आदमी को सस्ता व सुलभ उपचार मिल सके, इसके लिए सरकारी अस्पतालों के निमाज़्ण पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। केंद्र और राज्य सरकार मिलकर गुरुग्राम में हर क्षेत्र में सुविधाएं देने को लगातार कार्य कर रही हैं। इस शिविर में स्वास्थ्य जांच के साथ तमाम बीमारियों के लिए निशुल्क परामर्श भी दिया गया, ताकि लोग सावधान रह सकें। शिविर में ह्दय रोग विशेषज्ञ डा. रजनी, डा. शिबा कल्याण बिसवाल, यूरोलॉजी के डा. स्वतंत्र राव ने सेवाएं दी। गुरुग्राम रोटरी क्लब व नारायणा सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की इसमें अहम भूमिका रही। मैनेजर अंकुश व कॉल ने पूरी टीम का धन्यवाद किया। नेशनल स्कूल के चेयरमैन ओपी शर्मा व उनके स्टाफ ने भी यहां सहयोग दिया। इस अवसर पर रोटरी क्लब से हितेश जैन, सविता चोपड़ा, मनीष अग्रवाल, डा. मनदीप किशोर गोयल के अलावा नारायणा अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे। जैकबपुरा में लगाया गया वैक्सीनेशन कैंपविधायक सुधीर सिंगला ने रविवार को ही जैकबपुरा में कोरोना रोधी वैक्सीनेशन कैंप का भी शुभारंभ किया। इस शिविर में काफी लोगों ने वैक्सीन लगवाकर खुद को कोरोना से सुरक्षित किया। इस वैक्सीनेशन कैम्प के सफल आयोजन के लिए आशीष गुप्ता, राज सैनी व उनकी टीम को विधायक सुधीर सिंगला ने शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर क्षेत्र के पार्षद सुभाष सिंगला, रामनिवास, सूरज गोयल, सुमेर तंवर, जेबी गुप्ता, लवली सलुजा, गौरव मंगला, अंकित सिंह, राघव शर्मा, विकास गुप्ता व अन्य गणमान्य मौजूद रहे। विधायक सुधीर सिंगला ने कहा कि कोरोना की जांच से लेकर वैक्सीनेशन में समाजसेवी संस्थाओं का विशेष योगदान रहा है। संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने बढ़-चढ़कर काम किया है। उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में किसी भी कार्य को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में समाजसेवी संस्थाओं की भागीदारी होती है। वर्तमान सरकार संस्थाओं को साथ लेकर चल रही है। उन्हें खुशी है कि गुरुग्राम की संस्थाएं समाजसेवा के लिए सदैव तैयार रहती हैं। Post navigation पुरानी पद्धति योग को दिनचर्या का हिस्सा बनाएं: सुधीर सिंगला पंजाबी बिरादरी महा संगठन ने समाजसेवा को तैयार की विशाल टीम