दोषियों पर सख़्त कार्रवाई करे सरकार। मृतकों के परिवारों को एक-एक करोड़ का मुआवज़ा दे सरकार। मृतकों के परिवार के सदस्यों को सरकारी नौकरी दे सरकार। गुरुग्राम।दिनांक 13 फ़रवरी,2022 – संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष एवं जिला बार एसोसिएशन गुरुग्राम के पूर्व प्रधान चौधरी संतोख सिंह ने कहा कि चिंटल पैराडीसो में लेंटर गिरने से दो महिलाओं की मौत बहुत ही दुखद है।उन्होंने चिंटल पैराडीसो सोसाइटी के सदस्यों के साथ मिलकर अपनी संवेदनाएं प्रकट की तथा दुखद घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की। चौधरी संतोख सिंह ने कहा कि जब चिंटल पैराडीसो सोसाइटी के सदस्यों ने पुलिस प्रशासन,उपायुक्त तथा बिल्डर्स को पहले से ही बड़ी दुर्घटना होने की शिकायत दे दी थी,तो उस पर सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए थी।उन्होंने कहा कि ये हादसा नहीं हत्या है।उन्होने कहा कि दोषियों के ख़िलाफ़ हत्या का मुक़दमा दर्ज करके पुलिस सख़्त कार्रवाई करे। उन्होंने सरकार से माँग की कि चिंटल पैराडीसो में लेंटर गिरने से हुई मौत से मृतकों के परिवारों को सरकार एक-एक करोड़ रुपया मुआवज़े के रूप में दे तथा दोनों के परिवारों में एक-एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दे। उन्होंने सरकार से माँग की कि चिंटल पैराडीसो में लेंटर गिरने से हुई मौतों की CBI द्वारा जाँच करवाए जाएं।उन्होंने सरकार से यह भी माँग की कि पूरे सोसाइटी के बिल्डिंगों की जाँच और ऑडिट कराकर बिल्डर्स के ख़िलाफ़ धोखाधड़ी का मुक़दमा दर्ज करके कार्रवाई की जाए। चिंटल पैराडीसो सोसाइटी के आरडब्ल्यूए अध्यक्ष राकेश हुड्डा तथा अन्य सदस्यों ने बताया कि गुरुग्राम के सेक्टर 109 स्थित चिंटल पैराडीसो रिहायशी सोसायटी की टावर डी में लेंटर गिरने के हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई और कई व्यक्ति घायल हो गए।18 मंज़िला बिल्डिंग में छठी मंज़िल पर दो पिलरों के बीच में डाइनिंग रूम के हिस्से की छत छठी मंज़िल से गिरते हुए पहली मंज़िल तक आ पहुँची,यानी पहली मंज़िल से छठी मंज़िल तक डाइनिंग रूम ध्वस्त हो गये।इनमें केवल दो फ़्लोर पर ही परिवार थे,बाक़ी फ़्लोर ख़ाली थे अन्यथा ओर भी बड़ा हादसा होता। उन्होने बताया के चिंटल पैराडीसो सोसाइटी के सदस्यों ने सोसाइटी के बिल्डर मालिकों,उपायुक्त गुरुग्राम, पुलिस प्रशासन तथा अन्य अधिकारियों को लिखित में शिकायत दी हुई थी,कि सोसाइटी में कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है,लेकिन किसी ने भी उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। इस अवसर पर मनोज सहरावत,नवनीत रोज़खेडा,राम किशन राणा,जगजीत सिंह जाँघू एडवोकेट तथा अन्य व्यक्ति उपस्थित थे। Post navigation पंजाबी बिरादरी महा संगठन ने समाजसेवा को तैयार की विशाल टीम मानेसर नगर निगम क्षेत्र में नर्सिंग कॉलेज खोला जाएगा: सीएम खट्टर