टोक्यो ओलंपिक्स के मेडलिस्ट प्रमोद भगत और भावना पटेल सम्मानित

प्रमोद भगत को एक प्रशस्ति पत्र और एक करोड़ रुपये का चेक भेंट किया.

सुश्री भावना पटेल को प्रशस्ति पत्र और 50 लाख रुपये का चेक दिया गया

केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार तथा पर्यावरण, मंत्री, भूपेंद्र यादव ने किया सम्मानित

मानेसर में 500 बिस्तरों के ईएसआईसी अस्पताल का होगा शिलान्यास

फतह सिंह उजाला

गुरुग्राम। कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा शनिवार को गुरुग्राम में आयोजित 187वीं  बैठक के दौरान टोक्यो ओलंपिक्स 2020 के पदक विजेताओं  श्री प्रमोद भगत और सुश्री भावना पटेल को सम्मानित किया गया। केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार तथा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री, श्री भूपेंद्र यादव ने टोक्यो पैरालिंपिक में स्वर्ण पदक विजेता, श्री प्रमोद भगत को एक प्रशस्ति पत्र और 1 करोड़ रुपये का चेक प्रदान किया। रजत पदक विजेता सुश्री भावना पटेल को प्रशस्ति पत्र और 50 लाख रुपये का चेक भी प्रदान किया।

इस दौरान निगम द्वारा ईएसआईसी डैशबोर्ड, चिकित्सा डैशबोर्ड का शुभारंभ तथा फरीदाबाद में ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में एक कैथ लैब का उद्घाटन किया गया। केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार तथा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री, भूपेंद्र यादव ने कहा कि हम फैक्ट्री को एक यूनिट मानकर वहाँ पर श्रमिकों के स्वास्थ का परिक्षण करेंगे। हम फैक्ट्री मालिकों के साथ मिलकर दिन तय करेंगे जब ईएसआईसी की टीम वहाँ श्रमिकों का स्वास्थ परिक्षण करेगी क्योंकि थ्पज प्दकपं का अर्थ है सबका स्वस्थ होना ज़रूरी है।

संडे 13 फरवरी, को ईएसआईसी द्वारा 500 बिस्तरों वाले अस्पताल का शिलान्यास मानेसर नगर निगम क्षेत्र में किया जाएगा। इस अस्पताल में से 6 लाख से अधिक लाभार्थियों को लाभ होगा। अस्पताल में महेंद्रगढ़, नूह एवं रेवाड़ी के कामगारों को भी लाभ पहुंचेगा। आयुष्मान भारत के अंतर्गत इस अस्पताल में भी उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवा मिलेगी। आपातकालीन, ओपीडी, आईसीयू, स्त्री रोग एवं प्रसूति, बाल रोग, हृदय रोग, कैंसर उपचार, ब्लड बैंक आदि सुविधाएं इस अस्पताल में उपलब्ध होंगी।  

इस अस्पताल के शिलान्यास समारोह में भूपेंद्र यादव, केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार तथा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री; राव इंद्रजीत सिंह, केन्द्रीय योजना तथा सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) तथा कोरपोरेट कार्य राज्यमंत्री; श्री रामेश्वर तेली, केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री तथा पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री, पटौदी के एमएलए एडवोकेट सत्य प्रकाश जरावता शामिल होंगे। सीएम मनोहर लाल,  हरियाणा; अनूप धानक, श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), हरियाणा; एडवोकेट सत्यप्रकाश जरावता एमएलए पटौदी भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!