ओपन जिम लगाने के लिए गृह मंत्री अनिल विज ने 50 लाख रुपए की राशि जारी करी नगर परिषद की देखरेख में 24 स्थानों पर लगाए जाएंगे ओपन जिम, वार्डों में जिम लगाने के लिए जगह चयनित: अनिल विज पहली बार इतनी बड़ी तादाद में लगाए जा रहे ओपन जिम, जनता को मिलेगा लाभ : अनिल विज अम्बाला, 8 फरवरी। हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज के प्रयासों से अम्बाला छावनी के निवासी अपनी फिटनेस को बेहतर बना सकेंगे। गृह मंत्री श्री विज ने छावनी के विभिन्न वार्डों में ओपन जिम लगाने के लिए 50 लाख रुपए की राशि जारी कर दी है। पहली बार इतनी बड़ी तादाद में ओपन जिम अलग-अलग स्थानों पर लगाए जा रहे हैं जिससे बच्चों से लेकर बड़े तक व्यायाम कर इसका लाभ उठा पाएंगे। गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि अलग-अलग वार्डों में 24 स्थानों पर ओपन जिम लगाए जाएंगे और जिम लगाने के लिए जगह चयनित कर ली गई है। बहुत जल्द ही जिम लगाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ओपन जिम पार्कों, मैदान एवं अन्य स्थानों पर लगाए जाएंगे जिससे लोग सैर-सपाटे के साथ-साथ जिम के उपकरणों पर व्यायाम कर अपनी फिटनेस को बरकरार रख सकेंगे। ओपन जिम में अलग-अलग तरह के उपकरण लगेंगे जिसका जनता को भरपूर लाभ मिलेगा। गृह मंत्री श्री विज ने कहा कि लोगों को व्यायाम करने एवं सैर करने के लिए बेहतर माहौल उपलब्ध हो इसके लिए विभिन्न वार्डों में पहले ही पार्कों की दशा को सुधारा गया गया है और अब ओपन जिम लगाए जा रहे हैं। सुभाष पार्क में लगे ओपन जिम का जनता उठा रही लाभ : अनिल विजगृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि अब तक नेता जी सुभाष चंद्र बोस पार्क एवं अन्य स्थानों पर भी ओपन जिम लगाए जा चुके हैं जिनका जनता को भरपूर लाभ मिल रहा है। सुभाष पार्क में झील के ठीक साथ ओपन जिम लगाया गया है जहां दिनभर व्यायाम करने वालों का तांता लगा रहता है। उन्होंने बताया व्यायाम करने के लिए पार्क में कई तरह के उपकरण लगे हैं। इन स्थानों पर पहले लगाए गए ओपन जिमगृह मंत्री श्री विज ने बताया कि सुभाष पार्क के अलावा छावनी में कुछ अन्य स्थानों पर ओपन जिम पहले लगाए जा चुके हैं। इनमें सुभाष कालोनी, 12 क्रास रोड पर अम्बेडकर पार्क, राम किशन कालोनी एवं अन्य स्थान पर ओपन जिम लगाए जा चुके हैं जिनका जनता को लाभ मिल रहा है। लोगों में ओपन जिम की बढ़ती मांग को देखते हुए अब अन्य पार्कों व स्थानों पर भी इन्हें लगाया जा रहा है। इन स्थानों पर लगेंगे ओपन जिममच्छी मोहल्ला में प्रकट शिव मंदिर के निकट पार्क में ओपन जिमअहाता शुगनचंद के ग्राउंड में ओपन जिमहाउसिंग बोर्ड के गांधी पार्क में ओपन जिमकुम्हार मंडी के ग्राउंड में ओपन जिमरणजीत नगर पार्क में ओपन जिमहाउसिंग बोर्ड कालोनी के नेहरू पार्क में ओपन जिमवाल्मीकि बस्ती नंबर 4 के पार्क में ओपन जिमहाउसिंग बोर्ड पुलिस चौकी के निकट पार्क में ओपन जिमवार्ड नंबर 19 में करधान के पार्क में ओपन जिमवार्ड नंबर 9 आर्य नगर पार्क में ओपन जिमवार्ड नंबर 17 पालम विहार-बी में ओपन जिमवार्ड नंबर 13 शंकर पार्क में ओपन जिमवार्ड नंबर 10 रामपुर पार्क में ओपन जिमवार्ड नंबर 3 पंचायती बाग के निकट प्ले-ग्राउंड में ओपन जिमवार्ड नंबर 2 टुंडला गुरुद्वारा के निकट मेन रोड के पास ओपन जिमवार्ड नंबर 1 कलरहेड़ी गुरुद्वारा के निकट पार्क में ओपन जिमवार्ड नंबर 4 दलीपगढ़ में ओपन जिमवार्ड नंबर 5 बब्याल व्यायामशाला के निकट ओपन जिमवार्ड नंबर 1 में बोह ग्राउंड के निकट ओपन जिमवार्ड नंबर 21 शाहपुर बहगल धर्मशाला के निकट ओपन जिमएफसीआई गोदाम के निकट बाजीगर धर्मशाला के पास ओपन जिमरंगिया मंडी में डेरा सच्चा सौदा सत्संग भवन के पास ओपन जिमवार्ड नंबर 8 महेशनगर में ओपन जिमवार्ड नंबर 16 पालम विहार-डी में ओपन जिम Post navigation मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अम्बाला में बन रहे आजादी की पहली लड़ाई के शहीद स्मारक के निर्माण कार्यों का जायजा लिया एक्शन मोड में गृह मंत्री अनिल विज : कार्रवाई के लिए भेजी शिकायतों पर डीजीपी से एक्शन टेकन रिपोर्ट तलब