-आगामी 17 से 24 फरवरी तक मनाया जाएगा सद्भावना सप्ताह
-भारत-तिब्बत सहयोग मंच के संयोजक हैं माननीय इंद्रेश कुमार

गुरुग्राम। भारत-तिब्बत सहयोग मंच की ओर से मंच के संयोजक माननीय इंद्रेश कुमार जी का जन्मदिवस देशभर में सद्भावना सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा। यह निर्णय मंच के राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल की अध्यक्षता में वर्चुअल बैठक में लिया गया।

भारत तिब्बत सहयोग मंच के राष्ट्रीय महामंत्री पंकज गोयल मंच द्वारा आयोजित किये जा रहे सभी राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि इस बार भारत तिब्बत सहयोग मंच के मार्गदर्शक माननीय इन्द्रेश कुमार जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में मनाये जाने वाला सद्भावना दिवस अब बृहद रूप में 17 से 24 फरवरी तक मनाया जाएगा। पंकज गोयल ने सभी कार्यकर्ताओं के समक्ष, सद्भावना सप्ताह के शुभ अवसर भारत के सभी प्रांतों में विभिन्न कार्यक्रमों को आयोजित करने का प्रस्ताव रखा तथा संगठन के विस्तार पर अपने विचार सांझा किए।

भारत-तिब्बत सहयोग मंच के हरियाणा प्रांत प्रभारी अमित गोयल ने बताया कि उत्तर क्षेत्र के पदाधिकारियों के साथ मंच के राष्ट्रीय पदाधिकारियों एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। बैठक का संचालन क्षेत्र संयोजक सूर्यभान पाण्डे ने किया।

राष्ट्रीय मंत्री एवं उत्तर क्षेत्र के प्रभारी विजय शर्मा ने बैठक ने बताया कि विगत कई वर्षों से भारत तिब्बत सहयोग मंच इन्द्रेश कुमार जी के जन्मदिवस को सद्भावना दिवस के रूप में मनाता आ रहा है। उन्होंने इस अवसर पर बीटीएसएम द्वारा आयोजित होने वाले विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला।

हरियाणा प्रांत के अध्यक्ष अमित गोयल ने कहा कि माननीय इंद्रेश कुमार जी के जन्मदिवस के उपलक्ष में आयोजित होने वाले सद्भावना सप्ताह के दौरान हरियाणा प्रांत में गौ आश्रम में गुड़ चारा दान, नेत्रहीन लोगों को भोजन दान, अस्पताल में जरूरतमंदों को फल दान, कुष्ठ आश्रम में फल दान, वृद्ध आश्रमों में फल दान, अनाथ आश्रमों में, अस्पतालों में फल दान, हवन और मंदिर में पूजा का कार्यक्रम, प्रिंट और सोशल मीडिया में प्रचार-प्रसार किया जाएगा। अमित गोयल के मुताबिक हरियाणा प्रांत में मंच की ओर से लोगों को जोडऩे के लिए जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। संगठन का विस्तार किया जाएगा और गुरुग्राम जिले में जल्द ही मंदिरों में शिव कथा का आयोजन किया जाएगा।

error: Content is protected !!