विज्ञान प्रदर्शनी के विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया एडीसी ने

चरखी दादरी जयवीर फोगाट,
04 फरवरी, अतिरिक्त उपायुक्त डा. मुनीष नागपाल ने कहा है कि शिक्षा ही मानव जीवन को सफल बनाती है। अच्छी शिक्षा पाकर ही एक साधारण बालक बड़ा होकर ज्ञानवान बनता है।डा. मुनीष नागपाल दादरी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में समग्र शिक्षा के तत्तावधान में करवाई गई जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के पारितोषिक वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर मेेधावी बच्चों का हौंसला बढ़ाया और उन्हें पुरस्कृत किया। उन्होंने विज्ञान एवं गणित जैसे विषयों में रुचि लेने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास संभव है। विज्ञान प्रदर्शनी में चार थीम रखे गए थे। जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्याथियों को क्रमश: 1500, 1000 तथा 500 रुपये नकद ईनाम दिया गया तथा सभी को प्रमाण पत्र भी दिए गए।

रोबोटिक एंड ऑटोमेशन थीम में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दादरी की हर्षना तथा हर्षप्रिया के मॉडल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गांव जावा के विशाल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सारंगपुर के अंकुर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। अर्थ एंड स्पेस साइंस एस्ट्रोनॉमी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरूपगढ़ की अंजली, अंतिम तथा अंजलि ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भागवी की कीर्ति और पलक ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। राजकीय माध्यमिक विद्यालय साहूवास की साक्षी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

इस प्रतियोगिता के दौरान वाटर मैनेजमेंट एंड रीसाइक्लिंग टेक्निक्स टीम में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भागेश्वरी की देव कुमारी एवं सानिया ने दूसरा स्थान प्राप्त किया तथा राजकीय उच्च विद्यालय पालड़ी की मधु, वर्षा और सुनीता के मॉडल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। मैथमेटिक्स इन एवरीडे लाइफ थीम में राजकीय माध्यमिक विद्यालय लांबा की प्रतिज्ञा ने प्रथम तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हड़ोदी के नीरज और अंकुश ने दूसरा तथा राजकीय माध्यमिक विद्यालय साहूवास की नेहा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में जिला शिक्षा अधिकारी जेपी सभ्रवाल ने मुख्य अतिथि डा. मुनीष नागपाल का आभार व्यक्त किया और उनको जिला में चल रही शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में जानकारी दी।  

इस अवसर पर जिला शिक्षा परियोजना अधिकारी कुलदीप फौगाट, प्राचार्य सुरेश यादव, बलवान सिंह एपीसी, राजेश डागर एपीसी, रमेश कुमार एपीसी ,संदीप कुमार एपीसी, रंजीत सिंह, विकास कुमार, हरमिन्दर, डॉ. महेंद्र सिंह बीआरपी इत्यादि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!