-सदर बाजार चूड़ी वाली गली में प्राचीन शिव मंदिर में लगा शिविर
-कैनविन फाउंडेशन की ओर से लगाया गया यह शिविर

गुरुग्राम। कैनविन फाउंडेशन के सहयोग से गुरुवार को यहां वार्ड-18 के अंतर्गत नया बाजार स्थित चूड़ी वाली गली के प्राचीन शिव मंदिर में एक शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में वोटर आईडी और पहचान पत्र बनाए गए। करीब 200 लोगों ने इस शिविर का लाभ लिया। भाजयुमो प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गगन गोयल एवं समाजसेविका आशा गोयल ने यहां लोगों को अपने कागजात बनवाने व सरकारी योजनाओं के बारे में बताया।

गगन गोयल एवं आशा गोयल ने कहा कि कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डीपी गोयल एवं सह-संस्थापक नवीन गोयल द्वारा लगातार शहर में कोरोना रोधी टीकाकरण कैंप, वोटर आईडी एवं पहचान पत्र कैंप समेत अन्य कार्यों को लेकर कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज भी अनेक लोग ऐसे हैं, जिन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए जागरुकता की जरूरत है। लोगों को जागरुक करने के साथ उनके कागजात पूरे कराने के लिए वे लंबे समय से प्रयासरत हैं। अब तक वार्ड-18 क्षेत्र में पांच शिविर लग चुके हैं। गुरुवार को यह छठा शिविर था। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्य के लिए प्रति जागरुकता बहुत जरूरी है। लोगों को जागरुक करने भी हम सबका कर्तव्य है। जिस तरह से कोरोना महामारी से बचाव के लिए प्रति लोग जागरूक हैं। ऐहतियात बरत रहे हैं। ऐसे ही लोगों को अपने काम के बारे में जानकारी हो, उनका यही प्रयास है। उन्होंने बताया कि इस शिविर में 200 से अधिक लोगों ने लाभ लिया। भविष्य में भी इस तरह के शिविर आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि वंचित लोगों को इसका लाभ मिल सके।

error: Content is protected !!