– नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने सफाई शाखा के अधिकारियों को ठोस कचरा प्रबंधन नियमों की पालना सुनिश्चित करने के दिए निर्देश गुरूग्राम, 4 फरवरी। अगर आप इधर-उधर कचरा फैलाने या फैंकने के आदी हैं, तो सावधान हो जाएं क्योंकि नगर निगम गुरूग्राम द्वारा अब ऐसे व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है, जो गंदगी फैलाते हैं। इन पर जुर्माना करने के लिए विशेष टीमें क्षेत्र में गश्त कर रही हैं। नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने सफाई शाखा के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि इधर-उधर कचरा फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाए, तथा ठोस कचरा प्रबंधन नियम-2016 की पालना नहीं करने पर उनके चालान किए जाएं। उन्होंने कहा कि सभी कचरा कलैक्शन प्वाईंटों की रोजाना सफाई सुनिश्चित करवाएं तथा यह भी सुनिश्चित करें कि कचरा कलैक्शन प्वाईंट कवर हों, ताकि गंदगी दिखाई ना दे। उन्होंने कहा कि कचरा कलैक्शन प्वाईंट या डस्टबिन के अलावा अगर कोई कचरा डालता है, तो उसका नियमानुसार चालान करें। निगमायुक्त ने कहा कि इधर-उधर कचरा फैलाने वालों को रोकने के लिए स्थानीय नागरिकों एवं जागरूक दुकानदारों का सहयोग लें तथा उन्हें समझाएं कि आप अपने क्षेत्र में गंदगी फैलाने वालों को रोकें। विभिन्न बाजारों में दुकानदार अपनी दुकानों के बाहर सडक़ या गली में कचरा ना डालें। इसके लिए डस्टबिन रखें तथा कचरा उठाने वाली गाड़ी में ही कचरा डालें। निगमायुक्त ने सफाई शाखा के अधिकारियों को हमेशा अलर्ट रहने के निर्देश भी दिए। सफाई अधिकारियों को उनकी गाडिय़ों पर सैनीटेशन स्क्वायड लिखी प्लेट लगाने तथा पब्लिक एड्रैस सिस्टम स्थापित करने के निर्देश भी दिए गए हैं। बल्क वेस्ट जनरेटरों के मामले में निगमायुक्त ने कहा कि सभी विशेष स्क्वायड 3 दिन के लिए एक जोन में कार्य करेंगी तथा उस जोन में स्थित सभी बल्क वेस्ट जनरेटरों के यहां दौरा करके ठोस कचरा प्रबंधन नियम की पालना सुनिश्चित करवाएंगी। प्रथम चरण में जोन-3 क्षेत्र में यह प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। निगमायुक्त ने मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी विकसित करने के निर्देश भी दिए तथा कहा कि यह कार्य जल्द पूरा किया जाए। इसके अलावा, एक सामुदायिक शौचालय व एक सार्वजनिक शौचालय को ओडीएफ प्लस प्लस के मापदंडों के अनुरूप तैयार करने के निर्देश देते हुए निगमायुक्त ने कहा कि यह कार्य सोमवार तक पूरा कर लिया जाना चाहिए। उन्होंने सौंदर्यकरण को बढ़ावा देने के लिए ओवरहैड पानी के टैंकों, सामुदायिक केन्द्रों, शमशान घाटों, बूस्टिंग स्टेशनों व फ्लाईओवर के पीलर्स पर सुंदर पेंटिंग करवाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही सैनीटेशन कंट्रोल रूम में इकोग्रीन एनर्जी का कर्मचारी भी हमेशा मौजूद रहे यह सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में अतिरिक्त निगमायुक्त डा. वैशाली शर्मा, संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) डा. विजयपाल यादव, स्वच्छता सलाहकार अनिल मेहता, सफाई अधिकारी विजेन्द्र शर्मा, वरिष्ठ सफाई निरीक्षक ऋषि मलिक एवं सुधीर कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। Post navigation वोटर आईडी व पहचान पत्र शिविर का 200 लोगों ने लिया लाभ नागरिकों को उनके आसपास के क्षेत्रों में दी जा रही हैं प्रॉपर्टी टैक्स संबंधी सेवाएं