एक की पहचान कपिल तो दूसरे आरोपी की पहचान प्रवीन पुलिस ने दोनो के खिलाफ अलग-अलग मामले दर्ज किये फतह सिंह उजालागुरूग्राम। जिला पुलिस के द्वारा अलग-अलग मामलों में दो युवकों के पास से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई है। पुलिस ने दोनो के खिलाफ अलग-अलग थाना में आबकारी अधिनियम के तहत मामले दर्ज किये है। जिला पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक दो जनवरी को अपराध शाखा सैक्टर-31, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अपनी समझबुझ से 01 आरोपी को नजदीक छैलू चौक गाँव फाजिलपुर, गुरुग्राम से अवैध शराब सहित काबू करने में सफलता हासिल की। आरोपी की पहचान ’कपिल पुत्र मुकेश निवासी मकान नंबर-296, गाँव फाजिलपुर, गुरुग्राम’ के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा काबू किए गए उक्त आरोपी के ’कब्जा से 215 पव्वे अवैध शराब बरामद की’ है। अवैध शराब रखने पर आरोपी के खिलाफ थाना बादशाहपुर, में एक्साइज एक्ट की धाराओं के तहत अभियोग अंकित कर अवैध शराब को नियमानुसार पुलिस कब्जा में लिया गया। दूसरे मामले में अपराध शाखा सैक्टर-39, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अवैध शराब सहित 01 आरोपी को काबू किया।’ पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जा से 281 पव्वे अवैध शराब बरामद की गई।’ अपराध शाखा सैक्टर-39, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने समझबुझ से 01 आरोपी को नजदीक केसर सिंह चौक सैक्टर-71।, गुरुग्राम से अवैध शराब सहित काबू करने में सफलता हासिल की । आरोपी की पहचान ’प्रवीन पुत्र जगबीर सिंह निवासी गाँव पलड़ा, जिला गुरुग्राम’ के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा काबू किए गए उक्त आरोपी के ’कब्जा से 281 पव्वे अवैध शराब बरामद की’ गई है। आरोपी द्वारा अवैध शराब रखने पर थाना बादशाहपुर, गुरुग्राम में एक्साइज एक्ट की धाराओं के तहत मामला कर अवैध शराब को नियमानुसार पुलिस कब्जा में लिया गया। Post navigation गुरुग्राम में अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट स्टेडियम की जरूरत: डा. डीपी गोयल वोटर आईडी व पहचान पत्र शिविर का 200 लोगों ने लिया लाभ