पुलिस द्वारा क्रमशः 215 और 281 पव्वे अवैध शराब बरामद

एक की पहचान कपिल तो दूसरे आरोपी की पहचान प्रवीन

पुलिस ने दोनो के खिलाफ अलग-अलग मामले दर्ज किये

फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम। जिला पुलिस के द्वारा अलग-अलग मामलों में दो युवकों के पास से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई है। पुलिस ने दोनो के खिलाफ अलग-अलग थाना में आबकारी अधिनियम के तहत मामले दर्ज किये है। जिला पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक  दो जनवरी को अपराध शाखा सैक्टर-31, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अपनी समझबुझ से 01 आरोपी को नजदीक छैलू चौक गाँव फाजिलपुर, गुरुग्राम से अवैध शराब सहित काबू करने में सफलता हासिल की। आरोपी की पहचान ’कपिल पुत्र मुकेश निवासी मकान नंबर-296, गाँव फाजिलपुर, गुरुग्राम’ के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा काबू किए गए उक्त आरोपी के ’कब्जा से 215 पव्वे अवैध शराब बरामद की’ है। अवैध शराब रखने पर आरोपी के खिलाफ थाना बादशाहपुर, में एक्साइज एक्ट की धाराओं के तहत अभियोग अंकित कर अवैध शराब को नियमानुसार पुलिस कब्जा में लिया गया।

दूसरे मामले में अपराध शाखा सैक्टर-39, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने अवैध शराब सहित 01 आरोपी को काबू किया।’ पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जा से 281 पव्वे अवैध शराब बरामद की गई।’ अपराध शाखा सैक्टर-39, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने समझबुझ से 01 आरोपी को नजदीक केसर सिंह चौक सैक्टर-71।, गुरुग्राम से अवैध शराब सहित काबू करने में सफलता हासिल की । आरोपी की पहचान ’प्रवीन पुत्र जगबीर सिंह निवासी गाँव पलड़ा, जिला गुरुग्राम’ के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा काबू किए गए उक्त आरोपी के ’कब्जा से 281 पव्वे अवैध शराब बरामद की’ गई है। आरोपी द्वारा अवैध शराब रखने पर थाना बादशाहपुर, गुरुग्राम में एक्साइज एक्ट की धाराओं के तहत मामला कर अवैध शराब को नियमानुसार पुलिस कब्जा में लिया गया। 

Previous post

हाइकोर्ट के आदेश की समीक्षा कर स्थानीय रोजगार कानून पर लगा स्टे हटवाने के लिए जल्द उठाएंगे कदम-दुष्यंत चौटाला

Next post

माँ भ्रामरी देवी शक्ति पीठ धाम में नवरात्रि के दूसरे दिन हवन-यज्ञ के साथ हुई महामाई की पूजा अर्चना

You May Have Missed

error: Content is protected !!