गुरुग्राम – आज दिनांक 2-02-2022 को तालमेल कमेटी के आह्वान पर आंगनवाड़ी वर्कर हेल्पर यूनियन का धरना प्रदर्शन 57 वें दिन भी जारी रहा धरने की अध्यक्षता उपप्रधान सरला मंच का संचालन जिला सह सचिव रानी ने किया गया आज के धरने प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में हेल्पर वर्कर ने भाग लिया. जिला की वरिष्ठ उपप्रधान शारदा देवी व सीटू के एसएल प्रजापति ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे धरने को चलते हुए 57 दिन हो गए हैं लेकिन सरकार पता नहीं अपनी आंखें क्यों बंद करके बैठी है क्या सरकार को इतनी ठंड में सडकों पर बैठी हुई अपनी बहन बेटियां नजर नहीं आती क्या हमारे भारत की संस्कृति है की बेटियों को बचाओ और सड़कों पर बिठाओ जब सरकार यह दावा करती है कि हरियाणा सरकार प्रति व्यक्ति आय के मामले में पहले नंबर पर है तो फिर मानदेय देने के मामले में भी पहले नंबर पर ही होना चाहिए हम सरकार को जानकारी देते हैं कि सरकार को शायद इस चीज की जानकारी नहीं है कि आंगनवाड़ी वर्कर हेल्पर को मानदेय के मामले में हरियाणा सरकार पांचवे नंबर पर है पहले नंबर पर पांडिचेरी है जब तक हमारी मांगों को पूरा नहीं किया जाता हमारा आंदोलन जारी रहेगा. आज राज्य कमेटी के आह्वान पर पूरे हरियाणा के अंदर सभी जिलों में मानव श्रृंखला बनाई गई लेकिन गुरुग्राम जिले में Cmमनोहर लाल खट्टर के आने के कारण पुलिस ने हर रास्ते पर बैरिकेड लगाकर रोका गया इसलिए गुड़गांव जिले में मानव श्रृंखला का कार्यक्रम नहीं हुआ अपने धरने पर ही वर्करों ने सरकार के खिलाफ खूब नारेबाजी की. गु़डगावा जिले में भी जिला सचिवालय के सामने अपना शांतिपूर्ण धरना लगाया जिला उप प्रधान मीना यादव ने कहा कि अब यह है केवल हरियाणा का ही नहीं पूरे भारत का आंदोलन बन गया है पंजाब यूपी और जम्मू-कश्मीर दिल्ली में भी आंगनवाड़ी हरियाणा की आंगनवाड़ी वर्कर हेल्पर के समर्थन में हड़ताल जारी कर दी है अन्य वर्कर हेल्पर ने भी अपने विचार रखे बबीता सुशीला गीता रचना रुचिका,मैना. Post navigation मनोहरलाल, तावड़े और प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ ने एक साथ बैठकर सुना प्रधानमंत्री का उद्बोधन प्रदेश के सभी शहरों को स्वच्छता में नंबर वन बनाने की योजना: डॉ कमल गुप्ता