नगर निगम के अधिकारीगण मैकेनाईज़्ड स्वीपिंग की रिपोर्ट लेकर आये.
बिना किसी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अचानक ही पहुँचे थे सीएम.
सीएम खट्टर औचक निरीक्षण के बाद रिपोर्ट से दिखे संतुष्ट

फतह सिंह उजाला

गुरुग्राम। शनिवार देर रात में सीएम के औचक निरीक्षण के बाद संडे सुबह नगर निगम के अधिकारीगण मैकेनाईज़्ड स्वीपिंग की रिपोर्ट लेकर सीएम दरबार में पहुँचे । सीएम मनोहर लाल खट्टर ने रात में ही निरीक्षण के दौरान रिपोर्ट सुबह प्रस्तुत करने के आदेश दिए थे। संडे सुबह नगर निगम गुरुग्राम के अधिकारीगण सफ़ाई व्यवस्था पर रिपोर्ट लेकर सीएम मनोहर लाल खट्टर के समक्ष गुरुग्राम के लोक निर्माण विश्राम गृह में पहुँचे ।

लोक निर्माण विश्राम गृह में सीएम को लैपटॉप पर दिखाया गया किस प्रकार मेकेनाइजड स्वीपिंग  सिस्टम काम करता है। इन अधिकारियों ने शनिवार रात  की भी सफ़ाई व्यवस्था की रिपोर्ट पेश की। सीएम ने शनिवार देर रात गुरुग्राम नगर निगम क्षेत्र में मशीनों से मेकैनाईजड स्वीपिंग  से सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया था। वे शनिवार की रात लगभग 9.45 बजे गुरुग्राम नगर निगम के सेक्टर 39 स्थित कार्यालय में बिना किसी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अचानक जा पहुँचे थे । इससे एक बार तो सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया था। किसी को मालूम नहीं था कि सीएम का अगला कदम क्या होगा या किस कार्यालय में निरीक्षण को जाएँगे। नगर निगम गुरुग्राम के अधिकारियों ने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए सीएम को बताया कि निगम क्षेत्र में हर रोज़ मैकेनाईज़्ड स्वीपिंग के लिए रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक 13 सफाई मशीनें चलाई जा रही हैं , जोकि सुचारू रूप से चल रही हैं।

चोरी की हुई 32 गाड़ियां ट्रेस हुई
इसके बाद , मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल सेक्टर 44 स्थित जीएमडीए के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर जा पहुँचे, जहाँ पर उन्होंने केंद्र के संचालन का जायजा भी शनिवार देर रात लिया था। सीएम मनोहर लाल ने बाद में मीडिया को दिए अपने ब्यान में कहा कि इस केंद्र से शहर की विभिन्न सड़कों पर लगे लगभग  200 कैमरे जुड़े हुए हैं, जिनकी पड़ताल उन्होंने की है।  उन्होंने बताया कि जीएमडीए में लगे  इस आइसीसी सेंटर के माध्यम से ट्रैफ़िक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर निगरानी रखी जा रही है और हर रोज़ लगभग 1000 चालान उलंघनकर्ताओं के घर  भेजे जा रहे हैं। इन कैमरों की मदद से चोरी हुए वाहनों पर भी नज़र रखी जा रही है। शनिवार को एक दिन में ही चोरी की हुई 32 गाड़ियां ट्रेस हुई हैं, जिनमें से कुछ बरामद भी हुई हैं।

फेस रिकगनिशन शुरू करने के निर्देश
सीएम ने  बताया कि उन्होंने फेस रिकगनिशन सुविधा शुरू करने के भी निर्देश दिए हैं ताकि संदिग्ध व्यक्तियों पर नज़र रखी जा सके ।एक महीने बाद वे फिर से इसकी समीक्षा करेंगे । ऐसी सुविधा करनाल में पहले ही शुरू की जा चुकी है। सीएम ने यह भी बताया कि इस सेंटर से सिटी बस सर्विस की भी निगरानी की जा सकती है । निरीक्षण के दौरान जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर राजपाल भी सीएम के साथ उपस्थित रहे । 

error: Content is protected !!