टैक्सी चालक की सहायता से बच्चा चोरी गैंग को काबू किया गया था.
ओला उबर व टैक्सी व ऑटो रिक्शा चालकों के साथ समय-समय बैठक

फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम।
 बच्चा चोरी करने वाले गैंग को काबू करने वाली पुलिस टीम को पुलिस उपायुक्त पूर्व, गुरुग्राम द्वारा किया गया सम्मानित किया गया है।’एक टैक्सी चालक की सहायता से गुरुग्राम पुलिस द्वारा बच्चा चोरी गैंग को काबू किया गया था।’

के.के. राव  पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम द्वारा गुरुग्राम के सभी पुलिस थानों, चौकियों, विशेष पुलिस टीमों सहित यातायात पुलिस टीमों को ओला उबर  व लोकल टैक्सी व ऑटो रिक्शा चालकों के साथ समय-समय पर मीटिंग करके उन्हें सवारी बैठाकर अपने आंख, नाक व कान खुले रखते हुए उनकी गतिविधियों पर अपना ध्यान केंद्रित रखने व किसी भी प्रकार से कुछ भी संदिग्ध होने का आभास होने पर पुलिस को तुरंत सूचना देने के लिए अवगत कराने के दिशा-निर्देश पर व आदेश जारी किए गए थे। जिनकी पालना गुरुग्राम पुलिस की अलग-अलग टीमों द्वारा की जाती रही है।

पुलिस आयुक्त,  गुरुग्राम द्वारा चलाई गई विशेष मुहिम के तहत ओला उबर  व अन्य लोकल टैक्सी चालकों को को सवारी बैठाने के बाद उन पर नजर रखने व कोई संदिग्ध होने की सूचना पुलिस को देने के परिणामस्वरूप ही बीती 8 जनवरी को पुलिस थाना डी.एल.एफ. फेस-3, गुरुग्राम में टैक्सी चालक  उमेश लौहिया पुत्र श्री बिशम्बर निवासी नाथूपुर, गुरुग्राम ने नवजात बच्चे चोरी करके बच्चों को बेचने वाले गिरोह के सदस्यों के बारे में अवगत कराते हुए शिकायत दी थी। जिस पर बच्चा चोरी गिरोह के आरोपियों के खिलाफ नियमानुसार अभियोग अंकित करके आरोपियों को काबू किया गया व अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया था।

शुक्रवार को मकसूद अहमद पुलिस उपायुक्त पूर्व, गुरुग्राम द्वारा बच्चा चोरी करने वाले गिरोह को काबू करने वाली निम्नलिखित पुलिस टीम को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस पुलिस टीम में निरीक्षक मनोज कुमार , रेखा , बिरेन्द्र , नरेन्द्र , कृष्णा , सतेन्द्र , संजय , सुरेन्द्र , जयकिशन  तथा ममता शामिल रही है। मकसूद अहमद पुलिस उपायुक्त, गुरुग्राम ने उपरोक्त पुलिस टीम के उत्कृष्ट, सराहनीय कार्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उनकों प्रशंसा-पत्र देकर सम्मानित किया । इसके साथ ही उन्होनें पुलिस कर्मियों से निरन्तर ड्यूटी के प्रति समर्पित होकर अपनी ड्यूटी का निर्वहन करने के लिए भी प्रोत्साहित किया गया है।

error: Content is protected !!