-कादीपुर रोटरी ब्लड सेंटर में शुरू हुआ रोटरी डायलिसिस सेंटर
-आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को नि:शुल्क डायलिसिस की सुविधा

गुरुग्राम। रोटरी ब्लड सेंटर कादीपुर में शुक्रवार को डायलिसिस की सुविधा भी शुरू हो गई। यहां बनाए गए डायलिसिस सेंटर का मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन अनूप मित्तल ने शुभारंभ किया।

अनूप मित्तल ने अपने संबोधन में कहा कि बहुत ही खुशी की बात है कि रोटरी क्लब के प्रयास से गुरुग्राम में रोटरी डायलिसिस सेंटर का शुभारंभ हुआ। इस सेंटर को संचालित करने का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को नि:शुल्क डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध कराना है। सभी रोटेरियन के सहयोग से इस उद्देश्य को पूरा किया जाएगा। रोटरी ब्लड सेंटर के प्रेसिडेंट एवं वरिष्ठ अधिवक्ता डॉ. मुकेश शर्मा ने कहा कि रोटरी ब्लड सेंटर पूरे देश में बीमार और जरूरतमंद लोगों को ब्लड उपलब्ध कराने और उनकी जीवन की रक्षा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। डॉ. मुकेश शर्मा ने कहा कि गुरुग्राम औद्योगिक रूप से विकसित शहर है। मल्टीनेशनल कंपनियां होने के कारण यहां पर श्रमिक और मजदूर तबके के लोगों की संख्या अधिक है। आर्थिक रूप से कमजोर थैलेसीमिया पीडि़त लोगों को इलाज के लिए कहीं भटकने की जरूरत ना पड़े, इसे ध्यान में रखते हुए डायलिसिस सेंटर का संचालन किया जा रहा है।

उद्घाटन अवसर पर जनरल सेक्रेटरी रोटेरियन कंवल सिंह यादव, रोटरी क्लब गुरुग्राम के प्रेसिडेंट रोटेरियन गजेंद्र कुमार, असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन रविंद्र जैन, रोटेरियन दीपक तलवार, रोटेरियन डॉ. सुशील खुराना, रोटेरियन रवि गोस्वामी, रोटेरियन महेश त्रिखा, रोटेरियन मनीष खुल्लर वाइस प्रेसिडेंट, रोटेरियन संजय अग्रवाल ट्रेजरार, रोटेरियन दिनेश अग्रवाल ज्वाइंट सेक्रेटरी, रोटेरियन नवीन गुप्ता, रोटेरियन अजय श्रीवास्तव, रोटेरियन सतीश सिंगला, रोटेरियन शरद गोयल, रोटेरियन गौरव मंगला जनरल सेक्रेटरी, रोटेरियन हितेश जैन, रोटेरियन पंकज डावर, रोटेरियन अजय गुलिया, रोटेरियन निर्मल यादव, रोटेरियन नीता घोष, रोटेरियन विवेक दुग्गल, रोटेरियन रीना माथुर, रोटेरियन डॉ. पुष्पा सेठी, रोटेरियन डॉ मंदीप गोयल, रोटेरियन ओपी पांडेय, रोटेरियन सुमन दहिया, रोटेरियन अभिषेक अनेजा, रोटेरियन संदीप अनेजा, रोटेरियन डॉ. सुनील तनेजा सीएमओ रोटरी, रोटेरियन डॉ. इंदु ज्योति शर्मा, रोटेरियन डॉ. महिमा, रोटेरियन अभय जैन, रोटेरियन प्रवीण शर्मा, रोटेरियन पवन चोपड़ा, रोटेरियन जेएस मराठा और रोटेरियन आईजी कंबोज आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!