गुरुग्राम 28 जनवरी। राज्य सरकार की हिदायत के अनुसार गुरूग्राम जिला में कोरोना के रैपिड एंटीजन टेस्ट के रेट 250 रूपये से घटाकर 50 रूप्ये किए गए हैं। इस बारे में सिविल सर्जन डा. विरेंद्र यादव ने जिला के सभी निजी अस्पतालांे तथा प्राईवेट लैबोरेटरियों को लिखित रूप में आदेश जारी करते हुए चेतावनी दी है कि इन आदेशों की अवहेलना करने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत कार्यवाही की जाएगी। कोरोना के रैपिड एंटीजन टेस्ट के रेट 50 रूप्ये कर दिए गए हैं। सिविल सर्जन ने कहा कि कोरोना संक्रमण होने का संदेह होने पर टेस्ट जरूर करवाएं ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। कोरोना के अन्य प्रकार के टेस्टों का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि इस महामारी से संबंधित 4 अन्य टेस्ट भी होते हैं जिनके रेट भी सरकार ने निर्धारित कर रखें हैं। उन्होंने बताया कि सीबीएनएएटी टेस्ट के रेट 2400 रूपए प्रति टेस्ट, ट्रूनेट टेस्ट के 1250 रूपए, आरटीपीसीआर टैस्ट अस्पताल , टैस्ट लैब तथा क्लेक्शन सैंटर पर 299 रूप्ये तथा घर पर जाकर सैंपल एकत्रित करने के 499 रूपए तथा आईजीजी आधारित एलिसा टेस्ट 250 रूपए में करवाए जा सकते हैं।000 Post navigation आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को निशुल्क डायलिसिस सुविधा देगा रोटरी सेंटर उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला स्तरीय टेलीकाॅम कमेटी की बैठक लघु सचिवालय में संपन्न