परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के द्वारा किया गया ध्वजारोहण, ली सलामी. के.के.राव, पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम के द्वारा प्रोत्साहित किया गया. गुरुग्राम पुलिस की महिला टुकड़ी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ. गुरुग्राम पुलिस की यातायात टुकड़ी तीसरे स्थान पर रही फतह सिंह उजाला गुरूग्राम। 26 जनवरी का पर्व सम्पूर्ण भारतवर्ष में बङी ही धूमधाम व रंगारंग क्रार्यक्रमों के साथ गणतन्त्रता दिवस के रुप में मनाया जाता है। इस दिन ध्वजारोहण करते हुए राष्ट्रीयध्वज के सम्मान में राष्ट्रगान गाकर व देश भक्ति से ओतप्रोत रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। 73वें गणतंत्र दिवस का यह पावन दिवस ताऊ देवीलाल स्टेडियम के परिसर में बड़े ही हर्ष, उल्हास व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मूल चन्द शर्मा, परिवहन मंत्री, हरियाणा सरकार मुख्य अथिति द्वारा राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगा) को सम्मान के साथ फहराया गया। कार्यक्रम में मूल चन्द शर्मा, परिवहन मन्त्री हरियाणा सरकार ने मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर तथा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेङ का निरीक्षण करते हुए सलामी ली। इस आयोजन में राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में देश भक्ति से ओतप्रोत रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। गणतन्त्र दिवस के इस कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रध्वज के सम्मान में परेङ मार्च करते हुए सलामी दी गई। इस आयोजन में हिस्सा लेने वाली परेड़ की टुकड़ियों में से गुरुग्राम पुलिस की महिला टुकड़ी को प्रथम स्थान पर, गुरुग्राम पुलिस की पुरुष टुकड़ी दूसरे स्थान पर तथा गुरुग्राम पुलिस की यातायात टुकड़ी तीसरे स्थान पर रही। गणतंत्र दिवस के इस पावन उत्सव पर मुख्य अतिथि द्वारा अपनी ड्यूटी को सच्ची, निष्ठा, लग्न व समर्पण के साथ करने वाले व विभिन्न क्षेत्रों जैसे अपराध रोकने, अपराधियों को पकड़ने, तत्परता के साथ पुलिस कार्यवाही करने व पूर्ण समर्पण के साथ अपनी ड्यूटी करने वाले निम्नलिखित पुलिस कर्मचारियों/अधिकारियों सहित पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपराधों को रोकने में सहायता करने वाले तथा सड़क सुरक्षा व यातायात संचालन में सहायता करने वालों सम्मानित किया गया। इनमें मुख्य रूप से निरीक्षक मनोज कुमार, प्रबन्धक थाना डी.एल.एफ. फेस-3, गुरुग्राम, निरीक्षक संदीप कुमार, प्रभारी अपराध शाखा मानेसर, गुरुग्राम,. निरीक्षक जोगेन्द्र, प्रभारी अपराध शाखा पालम विहार, गुरुग्राम, महिला/निरीक्षक पूनम सिंह, प्रबन्धक थाना महिला पश्चिम, गुरुग्राम, उप-निरीक्षक जितेन्द्र नं. 804/गुरुग्राम, प्रभारी शिकायत शाखा कार्यालय, गुरुग्राम, उप-निरीक्षक प्रदीप कुमार नं. 10/गुरुग्राम, प्रभारी अपील जन सूचना शाखा, गुरुग्राम, महिला/सहायक-उप-निरीक्षक पिंकी 805/गुरुग्राम, थाना सिविल लाईन्स, गुरुग्राम, सहायक-उप-निरीक्षक भीम सिंह नं. 327/गुरुग्राम, अपराध शाखा सैक्टर-17, गुरुग्राम, ई.एच.सी. जयपाल सिंह नं. 1890/गुरुग्राम, सेना लिपिक शाखा, मुख्यालय, गुरुग्राम, उमेश लोहिया पुत्र श्री बिशम्बर लोहिया निवासी नाथुपुर, गुरुग्राम।’ (टैक्सी चालक, बच्चा चोर गिरोह को पकड़वाने में पुलिस की सहायता की), स्वंय सेवक ओम प्रकाश, रोङ सेफ्टी ऑफिसर, गुरुग्राम, स्वंय सेवक आशीष पाहुजा, रोङ सेफ्टी ऑफिसर, गुरुग्राम शामिल रहे। इस अवसर पर के.के.राव, पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम द्वारा सम्मानित किए गए सभी पुलिस कर्मचारी/अधिकारियों व पुलिस की सहायता करने वालों को शुभकामनाएं देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है । भविष्य में उनसे अपनी ड्यूटी और अधिक प्रोत्साहित होकर ईमानदारी, सच्ची निष्ठा, मेहनत व लग्न से काम करने को प्रोत्साहित किया गया। Post navigation जजपा ने मनाया गणतंत्र दिवस और फहराया तिरंगा नगर निगम गुरूग्राम द्वारा पर्यावरण संरक्षण के रूप में मनाया गया गणतंत्र दिवस