ध्वजारोहण बाद पार्टी संगठन को मजबूत करने की रणनीति बनाई. इस मौके पर जजपा के विभिन्न प्रकोष्ठ के अधिकारी रहे मौजूद फतह सिंह उजालागुरुग्राम । जननायक जनता पार्टी गुरुग्राम द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह बड़े धूमधाम से जिला कार्यालय पर जिला अध्यक्ष रिशी राज राणा की अध्यक्षता में मनाया गया।, जिसमे जेजेपी के वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनंतराम तंवर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर ध्वजारोहण किया। यहाँ पहुँचने पर सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बुके भेट कर उनका स्वागत किया। ध्वजारोहण के बाद जिला पार्टी संगठन को मजबूत करने व आगामी रणनीति के बारे में विचार विमर्श किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सचिव सूबे सिंह बोहरा, प्रदेश कोषाध्यक्ष सतबीर लाकड़ा, प्रदेश सचिव अतर सिंह रुहिल, प्रदेश सहसचिव सुरेंद्र ठाकरान, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अशोक धारीवाल, महिला प्रदेश महासचिव शैलजा भाटिया, प्रदेश महासचिव नीलम बालू, प्रदेश महासचिव बी सी सेल सुरेंद्र जांगड़ा, प्रदेश सचिव जेकेएमएस जगमोहन ठाकरान, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जेकेएमएस बिजेंद्र सिंह रावत, गुरुग्राम से हल्का प्रधान रतन शर्मा, सोहना से हल्का प्रधान सतीश राघव, जिला सयोंजक एस सी सेल अमरनाथ जेई, जिला सयोंजक ग्रामीण पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ रामनिवास फौजी, युवा जिला सयोंजक कृष्ण गाडौली, जिला सयोंजक व्यापार सेल मनोज कुमार, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष साहब सिंह सोलंकी, जिला उपाध्यक्ष प्रेम सिंह, जिला महासचिव सेवा सिंह संधू, सतपाल हंस, अजय कटारिया, रितु प्रकाश, जिला कार्यालय सचिव दीपक यादव, कार्यालय सहसचिव रति रानी, जिला कोषाध्यक्ष विद्या सागर, युवा हल्का सयोंजक बादशाहपुर वेस्ट शमशेर कटारिया, युवा हल्का सयोंजक बादशाह ईस्ट विपिन गुर्जर, जिला सचिव नरेंद्र सिंह, ज्योति, तुषार यादव, जिला सहसचिव गुरप्रीत सिंह साही, जिला कार्यकारिणी सदस्य रविंद्र सहरावत, गोविंद तंवर, कुसुमलता, सतपाल पंडित, सतबीर गाडौली, पवन धनकोट, अनिल तवंर, कवंरपाल तंवर, करण सिंह, मंजू, सुमनलता, अनिता सहित जेजेपी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। Post navigation प्रदेश की तस्वीर बदली और लोगों की तकदीर भी बदली: मूलचंद शर्मा उत्कृष्ट कार्यों व ड्यूटी के प्रति समर्पण के लिए किया सम्मानित