73वां गणतंत्र दिवस साईबर सिटी गुरूग्राम मंे धूमधाम से मनाया गया. राज्य सरकार ने प्रदेश में नई व्यवस्था से लोगों में नई उम्मीद जगाई. गुरूग्राम शहर में 24 घंटे स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने का काम. सिटी बस सेवा के बेड़े में 100 मिनी बस और भी शामिल की जाएंगी फतह सिंह उजाला गुरूग्राम । 73वां गणतंत्र दिवस गुरूग्राम में हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह सैक्टर 38 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम के चौाधरी सुरेंद्र सिंह मैमोरियल क्रिकेट पवेलियन में आयोजित किया गया । जहां पर प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और भव्य परेड की सलामी ली। परेड का नेतृत्व एसीपी सदर अमन यादव ने किया। देश के सभी जाने-अनजाने शहीदों को गुरूग्राम के सिविल लाईन्स स्थित युद्ध स्मारक पर पुष्प चढाकर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद जिला स्तरीय कार्यक्रम में पहुंचे परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए राज्य सरकार और केंद्र सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि सीएम मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में वर्तमान राज्य सरकार ने प्रदेश में नई व्यवस्था बनाकर लोगों में नई उम्मीद जगाने का काम किया है। सबका साथ -सबका विकास के मूलमंत्र पर चलते हुए सरकार ने प्रदेश की तस्वीर बदली है और लोगों की तकदीर भी बदली है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक संस्कृति में बड़ा बदलाव किया गया है। समान विकास, जन-जन के कल्याण और भ्रष्टाचार मुक्त के माध्यम से प्रदेशवासियों को एक नए विश्वास का एहसास करवाया है। आज हरियाणा के लोगों की आशाएं और आकाक्षाएं फलिभूत हो रही हैं। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग के कल्याण व उत्थान और हर क्षेत्र के समान विकास की बहुआयामी नीतियां लागू की गई हैं। विकास के लाभ अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति तक पहुंच रहे हैं। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के साथ हमारे देशभक्तों के त्याग और बलिदान की एक लंबी गौरवगाथा जुड़ी हुई है। परिवहन मंत्री ने देश को आजादी दिलाने के लिए दिए गए स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को याद किया और उन्हें नमन किया। उन्होंने यह भी कहा कि आजादी की लड़ाई में हरियाणा प्रदेश का अहम योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि आजादी प्राप्ति के बाद सन् 1950 में आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था जिससे हम सभी को समान न्याय, स्वतंत्रता एवं समानता का अधिकार मिला। राज्य सरकार की विभिन्न महत्वकांक्षी योजनाओं का उल्लेख करते हुए परिवहन मंत्री शर्मा ने कहा कि गुरूग्राम शहर में 24 घंटे स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में काम किया जा रहा है। गुरूग्राम की स्थानीय यातायात व्यवस्था को सुचारू करने के लिए वर्तमान राज्य सरकार द्वारा शुुरू की गई सिटी बस सेवा का भी उल्लेख किया और कहा कि अब इस बस सेवा के बेड़े में 100 मिनी बस शामिल की जाएंगी जो टैªफिक और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में आवागमन के लिए फायदेमंद होगी। शर्मा ने बताया कि हाल ही में सरकार ने 28 किलोमीटर मैट्रो नेटवर्क विस्तार का प्रस्ताव स्वीकार करके भारत सरकार को भेज दिया है, जिससे केंद्र सरकार की सैद्धांतिक स्वीकृति भी मिल गई है। गणतंत्र दिवस समारोह में सोहना के विधायक संजय सिंह, पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता, मेयर मधु आजाद, भाजपा जिलाध्यक्ष गार्गी कक्कड़, भाजपा नेता अतर सिंह संधु, महेश यादव, जितेंद्र चौहान, सुरेद्र गहलोत सहित जिला प्रशासन व पुलिस के अधिकारीगण उपस्थित थे। Post navigation 26 जनवरी पर परिवर्तन-एक प्रयास को किया गया सम्मानित जजपा ने मनाया गणतंत्र दिवस और फहराया तिरंगा