गुड़गांव 25 जनवरी 2022 – आंगनवाड़ी वर्कर एंड हेल्पर यूनियन की हड़ताल आज 49 वे दिनमैं प्रवेश कर गई आंगनवाड़ी वर्कर एंड हेल्पर यूनियन हरियाणा 1442 संबंधित ci2 व सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा आज की हड़ताल की अध्यक्षता जिला कैसियर कृष्णा यादव मंच संचालन जिला की सह सचिव रानी ने किया रोजाना की ही तरह डीसी ऑफिस के सामने सैकड़ों की संख्या में वर्कर व हेल्पर इकट्ठेहुई. कृष्णा यादव ने अपने संबोधन में कहा की हरियाणा सरकार ने अपने संबोधन में 2018 को विधानसभा में खड़ा होकर यह घोषणा की थी कि वर्कर को कुशल हेल्पर को अर्ध कुशल की श्रेणी में रखा जाएगा लेकिन 3 साल बीत जाने के बाद भी अभी तक हमारी यह घोषणा लागू नहीं हुई है और ना ही वर्करों का महंगाई भ ता दिया गया जिसमें एक महंगाई भत्ते की किस्त देकर सरकार ने बंद कर दी थी हमारी 5 किश्त बकाया है उसे एरियर समेत दिया जाए . 19 सितंबर 2018 को ही माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने अपने मन की बात में वर्करों को लाइव टेलीकास्ट सभी पूरे देश की वर्कर हेल्पर को बैठा कर यह घोषणा की थी कि अबकी बार मैं अपनी बहनों को दिवाली का तोहफा देने जा रहा हूं जोकि वर्कर का 1500 हेल्पर का 750सौ की मानदेय में बढ़ोतरी करने की बात कही थी लेकिन 3 साल बीत जाने के बाद भी आज तक वह भीवर्कर हेल्पर को नहीं मिला हम सरकार से यह कहना चाहते हैं कि हम कोई नई मांग नहीं मांग रही हरियाणा सरकार वह केंद्र सरकार ने जो घोषणा की थी हम उन्हीं घोषणाओं को लागू करवाने के लिए 49 दिन से हड़ताल पर है लेकिन यह दोनों सरकारें वर्कर हेल्पर के साथ दुश्मनों जैसा व्यवहार कर रही हैं . एक तरफ तो सरकार कहती है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ दूसरी तरफ इन सरकारों ने बेटियों को रोड पर बैठने के लिए मजबूर कर दिया हमें शौक नहीं है रोज रोड पर बैठने का लेकिन पेट की आग के आगे और इतनी महंगाई बढ़ जाने के बाद भी हमारा मानदेय में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है आज की हड़ताल को समर्थन करने पहुंचे एआईटी यूसी वजीर सिंह सीटू के जिला अध्यक्ष कंवरलाल वह एसएल प्रजापति कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनीष खटाना जनवादी महिला समिति के राज्य के अध्यक्ष उषा सरोहा ने समर्थन किया उन सभी नेताओं ने अपने संबोधन में कहा आंगनवाड़ी वर्कर एंड हेल्पर की मांगे जायज हैं सरकार ने इनकी मांगों की तरफ ध्यान देना चाहिए जल्द से जल्द इनकी समस्याओं का समाधान किया जाए 25 जनवरी 2022 से 5 फरवरी 2022 तक आंगनवाड़ी वर्कर एंड हेल्पर यूनियन की हड़ताल बढ़ाई गई है उसका नोटिस भी जिला कमेटी ने सीडीपीओ नेहा दहिया को नोटिस दिया गया जिले के सभी 6ब्लॉकों के पदाधिकारियों ने अपने विचार रखे कृष्णा रानी सुशील रचना मीना पूनम रुचिका बबीता पपीता Post navigation अवार्ड सब-कमेटी की बैठक हुई आयोजित आइएनए स्वतंत्रता सेनानी वीरांगना ज्ञानवती का स्वर्गवास