गुरुग्रामः 25 जनवरी – रैडक्रास सोसायटी गुरुग्राम में भारतीय रैडक्रास सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा चण्डीगढ द्वारा अवार्ड सब-कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का आयोजन शिव प्रसाद शर्मा आई0 ए0 एस0 (सेवानिवृत्ति) की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में सुषमा गुप्ता, वाईस चेयरमेन, डी0 आर0 शर्मा, महासचिव, अनिल कुमार जोशी, सह-सचिव, इंद्रपाल बिश्नोई, एच0 सी0 एस0 (सेवानिवृत), श्री प्रभात कुमार कौशिक, श्री राजकुमार अग्रवाल, परिशा शर्मा एंव विकास कुमार सचिव, गुरुग्राम एंव फरीदाबाद, डीटी ओ ईशांक कौशिक ने भाग लिया। बैठक में आमजन के लिए कार्य करने वाले वाल्टियर, एन0 जी0 ओ0, आजीवन सदस्यों एंव समाज के लिए कार्य करने वालों को सम्मानित करने बारे विचार किया गया तथा निर्णय लिया गया कि जो भी वाल्टियर, आजीवन सदस्य, संस्था व कोई भी व्यक्ति समाज के लिए कार्य करते है उन्हे सम्मानित किया जाएगा जिससे कि अधिक से अधिक लोग रैडक्रास सोसायटी के साथ जुड़े तथा समाज जरूरतमंदों के लिए कार्य करें। अर्वाड के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया भी शीघ्र ही आरम्भ की जाएगी। जिससे कि समाज के लिए कार्य करने वाला कोई भी व्यक्ति अवार्ड के लिए आसानी से आवेदन कर सकता है। साथ ही बैठक में रैडक्रास सोसायटी द्वारा भविष्य में होने वाली अन्य गतिविधियों के बारे में चर्चा की गई। इस अवसर पर महासचिव द्वारा रैडक्रास सोसायटी द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की तथा अवार्ड सब-कमेटी में भाग लेने के लिए आए सभी सदस्यों का स्वागत विकास कुमार सचिव द्वारा किया गया। Post navigation युवाओं में देश प्रेम और देशभक्ति जगाना भी राष्ट्र की सेवा: जरावता 25 जनवरी 2022 से 5 फरवरी 2022 तक आंगनवाड़ी वर्कर एंड हेल्पर यूनियन की हड़ताल बढ़ाई गई