जिला प्रशासन की तरफ से सतवीर राठी गिरदावर ने दी श्रद्धांजलि. वीरांगना का राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार फतह सिंह उजाला गुरुग्राम । ज़िला के गाँव लाला खेडली के स्वतंत्रता सेनानी आजाद हिंद फौज (आई एन ए) स्वर्गीय श्री सुमर्ता की पत्नी श्रीमती ज्ञानवती का आज मंगलवार को स्वर्गवास हो गया । वे 91 वर्ष की थी। उनका अंतिम संस्कार गांव लाला खेड़ली में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया। उनके अंतिम संस्कार में जिला प्रशासन की तरफ से सतवीर राठी गिरदावर , देवेंद्र सिंह एस एच ओ सदर, सोहना ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी समिति गुरुग्राम की तरफ से कपूर सिंह दलाल अध्यक्ष , सूबेदार बिजेन्द्र सिंह ठाकरान महासचिव तथा लेखराज राघव कोषाध्यक्ष ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। अंतिम संस्कार में गांव व आसपास के इलाके से सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया। ज्ञानवती देवी के पति स्वर्गीय श्री सुमरता स्वतंत्रता सेनानी आई एन ए, ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के साथ आजाद हिंद फौज में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में बढ़ चढ़कर भाग लिया और देश को आजाद कराया तथा अनेक प्रकार की यातनाएं सही। उनके परिवार में दो लड़के रामकिशन व रामेश्वर तथा तीन लड़कियां सहित तीन पौते व दो पोत्रियां हैं। गांव के गणमान्य लोगों में सरपंच रामनिवास, किशनपाल नंबरदार, नवीन नम्बरदार , एक्स सरपंच तेजपाल , मास्टर ज्ञानचंद , परसराम, भरत राम, किशन राम ,देश राम, संतराम पटवारी , जुगल किशोर पटवारी , कमलेश पटवारी, मामराज जगदीश रघुनाथ, उदय रावत ने पुष्प अर्पित किए। Post navigation 25 जनवरी 2022 से 5 फरवरी 2022 तक आंगनवाड़ी वर्कर एंड हेल्पर यूनियन की हड़ताल बढ़ाई गई 73 वें गणतंत्र दिवस पर गुरूग्राम में परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने फहराया राष्ट्रीय ध्वज