भाजपा ने 125 सुभाष चन्द्र बोस की जयन्ती पर अलग अलग क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित किया , जय हिन्द नारें व तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा युवकों ने जमकर लगाए हांसी । मनमोहन शर्मा आजादी से पूर्व जितने भी नेताओं ने देश के लिये कार्य किया उनमें सबसे बड़ा नाम नेता जी सुभाष चन्द्र बोस थे। जिन्होंने अपना सर्वोच्च बलिदान देकर भारत की आजादी की नींव डाली। उक्त वाक्य वार्ड नं. 4 में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयन्ती पर मुख्य वक्ता भारतीय जनता पार्टी के जिला उप-प्रधान अशोक कनौजिया ने हनुमान कालोनी में कही। नेताजी जल्द से जल्द भारत को आजाद कराना चाहते थे। 1939 में जब द्वितीय विश्व युद्ध चल रहा था तब वह विश्व स्तर पर मदद लेकर अंग्रेजों को भगाना चाहते थे। 1943 में उन्होंने ‘‘आजाद हिन्दी फौज‘‘ का पुनगर्ठन किया व 1944 में नेता जी ने अपनी फौजा को कहा कि ‘‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा।‘‘ 1945 में जापान जाते समय नेता जी का विमान ताईवान में क्रैश हो गया लेकिन उनकी बाडी नही मिली, कुछ समय बाद उन्हें मृत घोशित कर दिया गया। कनौजिया ने कहा कि आज उनकी जयन्ती पर सारा देश कृतज्ञता व्यक्त करता है व ‘‘पराक्रम दिवस‘‘ के रूप में मना रहा है। कार्यक्रम के आयोजन मण्डल उपाध्यक्ष संदीप सैनी ने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का संघर्ष प्रत्येक भारतवासी के लिए प्रेरणा है। हमें उनके बताए गये मार्ग पर चलना चाहिए। इस अवसर पर वीना मलिक, फतेह सिंह गुर्जर, गुरनाम सिंह सोढी, मास्टर सतवीर, दिनेश सैनी, गुलाब जनागल, विकास दहिया, संजय लौहान, अशोक जनागल, भीम सांखला, अमित सैनी, नरेन्द्र, दीपक, बलवान, साहिल मोदी सहित दर्जनो कार्यकर्ता उपस्थित थे। जारीकर्ता: अशोक कनौजिया उधर / भाजपा मण्डल महामन्त्री तनुज खुराना की अध्यक्षता में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तनुज खुराना ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत की आजादी के लिए जिन नेताओं ने अपनी जान की बाजी लगा दी उनमें नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का नाम स्वर्ण अक्षरों में अकिंत है । मुख्य वक्ता राजीव शर्मा ने उपस्थित युवाओं को आह्वान किया कि वे नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के पदचिन्हों पर चलते हुए देश को ओर आगे ले जाये ताकि भारत का नाम सारी दुनिया में अग्रणी हो सके। कार्यक्रम के विधानसभा सह प्रभारी दिनकर गावड़ी ने आजाद हिन्द फौज में हरियाणा के युवाओं के अतुलनीय योगदान के बारे में उपस्थित जन समूह को जानकारी दी। इस अवसर पर महन्त माधव बावा लक्ष्मण चौतरा मन्दिर, , राहुल खुराना, प्रधान गुरुद्वारा प्रताप बाजार व विनोद खत्री प्रधान खत्री सभा , पुनीत सचदेवा प्रधान बाबा बन्दा बहादुर युवा सेवा दल, अनिल इलावादी, प्रधान खत्री पंजाबी एकता संघ, कर्मवीर शास्त्री, प्रेम वर्मा, नरेन्द्र नारंग, साहिल भ्याणा, अजय महता, अमित वासुदेव, पुनीत पोपली, सागर नांगरू, हैप्पी मदान, सुनील पपनेजा, विपिन हिन्दुस्तानी, राकेश भाटिया, राकेश चौहान, हरीश मिगलानी, पुनीत महता, दीपक कथूरिया, सोनू राजपूत, विनय शर्मा, नीरज खटकर, डॉ. नरेश आदि उपस्थित थे। तीसरा कार्यक्रम आज युवाओं में कड़कड़ाती ठंड और बारिश के बावजूद भी देशभक्ति का जज्बा कूट-कूट कर भरा हुआ है । यह आज देखने को मिला। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ और भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष राहुल राणा के दिशा निर्देश अनुसार आज हरियाणा के 75 सौ स्थानों पर 75 युवाओं ने इकट्ठा होकर एक स्वर में बुलंद आवाज से बोला (जय हिंद बॉस) भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष गायत्री देवी के नेतृत्व में आज अपने बूथ पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए । वही कार्यक्रम में तिरंगा यात्रा निकाली गई और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की फोटो पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी। युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष गायत्री देवी ने बताया कि आज ‘तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ का नारा बुलंद करने वाले सच्चे देश सपूत नेताजी सुभाष चंद्र बोस को याद किया गया। उन्होंने कहा कि युवाओं में आज भारी उत्साह देखने को मिला आज 75 सौ स्थानों पर 75-75 युवाओं ने एक साथ बोला( जय हिंद बोस) । इस अवसर पर चन्द्रभान, कौशल्या,किरण अक्षरा , धर्मवीर ,शोभा ,पूनम ,किरण लक्ष्मी लक्ष्मी श्यामसुंदर प्रवीण जीनु चावड़ा प्रधान मामचंद ,सुमन, संदीप, अंकित, योगेश चौधरी, रमेश ,कर्मपाल ,सुरेश, धर्मेंद्र ,बलजीत,रजत वर्मा,सोनू मोनू प्रवीण नवीन घनघस विद्या , सुनीता खुशी अभी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थ बजरंग आश्रम हांसी में नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की 125वीं जयन्ती ‘‘पराक्रम दिवस‘‘ के रूप में बूथ नं. 90 में धूमधाम से मनाई गई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उप-प्रधान किशोरी नागपाल ने की। इस अवसर पर शहीद भगत सिंह संगठन समिति के प्रधान सरदार कृष्ण इलावादी, विजय पाल शास्त्री, हरीश कुमार, कश्मीरी लाल बजाज, सुभाष भुटानी, कृष्ण भुटानी, रमेश कुमार आदि उपस्थित थे। Post navigation विधायक विनोद भयाना ने विश्वकर्मा चौक से जींद चुंगी रोड तक सड़क के निर्माण कार्य का किया शुभारंभ हांसी पुलिस नें साईबर अपराधो से बचनें हेतु व जागरुक रहने हेतु जारी की एडवाजरी