हांसी, 21 जनवरी। मनमोहन शर्मा विधायक विनोद भयाना ने कहा कि हलके की जनता से किया गया हर वायदा हर हाल में पूरा किया जाएगा। हांसी शहर को सुंदर सपनों का शहर बनाया जाएगा। इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। श्री विनोद भयाना ने यह बातें हांसी शहर के विश्वकर्मा चौक से जींद चुंगी रोड तक बनने वाली सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ करने के उपरांत शहर वासियों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि डेढ़ किलोमीटर लंबाई की इस सड़क के निर्माण कार्य पर 7 करोड़ 25 लाख रुपए की धनराशि खर्च की जाएगी। फिलहाल सड़क की चौड़ाई 36 फुट अब इसे बढ़ाकर 46फुट चौड़ा किया जाएगा और सड़क का निर्माण कार्य आगामी 6 माह में पूर्ण करवा लिया जाएगा। बरसाती पानी निकाली व्यवस्था के लिए सड़क की दोनों साइड नालों का निर्माण होगा और इन नालों को शहर में बिछाई जा रही स्टोर्मवाटर पाइप लाइन से जोड़ा जाएगा ताकि पानी की निकासी शीघ्रता से हो सके। उन्होंने कहा कि सीसी से बनने वाली सड़क की एक साइड का निर्माण कार्य 3 माह में पूरा करने के बाद दूसरी साइड का निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा ताकि लोगों को आवाजाही में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि शहरवासियों को अधिकाधिक सुविधाएं मुहैया करवाने की उद्देश्य को लेकर शहर में जलापूर्ति पाइप लाइन, गंदे पानी की निकासी के लिए सीवरेज व्यवस्था, बरसाती पानी निकासी के लिए स्टोर्म वाटर पाइपलाइन तथा सड़कों व गलियों के निर्माणकार्यों समेत अनेक विकास परियोजनाओं पर काम चल रहा है। उन्होंने कहा कि शहर के हर चौक का सौंदर्यकरण करवाया जाएगा। इनके अलावा हलके के विकास के लिए कई विकास परियोजनाओं के प्रस्ताव भी तैयार करवाए जा रहे हैं जल्दी ही इन्हें मूर्त रूप देने के लिए इन पर निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा। हांसी अमर शहीदों की भूमि रहा है विधायक ने कहा कि हांसी अमर शहीदों की भूमि रहा है। देश पर मर मिटने वाले अमर शहीदों की याद में ऐतिहासिक लाल सड़क को 100 मीटर की दूरी तक लाल रंग का बनाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने का काम किया जाएगा ताकि आने वाली पीढ़ियां अपने पूर्वजों की कुर्बानियों पर हमेशा गर्व महसूस करती रहे। इस अवसर पर सड़क एवं भवन निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता मनोज ओला, ओमप्रकाश मजोका एमसी, रमेश मदान एमसी, सोनू जांगड़ा एमसी, मदन मोहन सेठी, राजीव शर्मा सीएम विंडो, सुनील कुमार जेई,नितिन कुमार जेई, संदीप जांगड़ा विनोद सैनी समेत कई गणमान्य व्यक्ति तथा कई विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। Post navigation विधायक विनोद भयाना ने अंबेडकर चौक से डडल पार्क तक बनने वाली सड़क के निर्माण कार्य का किया शुभारंभ ,पहली बार जजपा के नेता दिए दिखाई बोस की जयन्ती पर जय हिन्द व तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा, युवकों ने जमकर लगाए नारे….