मंत्री श्री गौरव गौतम ने किया हरियाणा फिल्म महोत्सव का शुभारंभ
चंडीगढ़, 4 अप्रैल- हरियाणा फिल्म महोत्सव एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक आयोजन है, जो न केवल हरियाणा की संस्कृति और भाषा को बढ़ावा देगा, बल्कि प्रदेश की प्रतिभाओं को भी नई पहचान देगा।
यह उदगार हरियाणा के युवा सशक्तिकरण और उद्यमिता, खेल मंत्री श्री गौरव गौतम ने आज महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक के टैगोर सभागार में हरियाणा फिल्म महोत्सव 2025 का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किए।
खेल मंत्री श्री गौरव गौतम ने बतौर मुख्यातिथि सिने फाउंडेशन हरियाणा (विश्व संवाद केन्द्र) तथा महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस दो दिवसीय फिल्म महोत्सव का उद्घाटन हुए हरियाणा की फिल्म इंडस्ट्री के विकास पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम हरियाणवी फिल्म इंडस्ट्री को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलाने की राह प्रशस्त करेंगे और इससे जुड़े फिल्म कलाकार, निर्माता, निर्देशक समेत अन्य लोगों को भी रोजगार के अधिक अवसर मिलेंगे।
खेल मंत्री गौरव गौतम ने इस अवसर पर युवाओं को नशे से बचने के लिए खेल व कला से जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने इस अवसर पर एमडीयू में खेल मंत्रालय द्वारा एक्सीलेंस सेंटर बनाने की घोषणा करते हुए कहा कि यह सेंटर आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने इस फिल्म महोत्सव के लिए भी 5 लाख रुपए देने की घोषणा की और फिल्म महोत्सव की स्मारिका का विमोचन करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर एमडीयू के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि फिल्में न केवल मनोरंजन का साधन हैं, बल्कि वे समाज में सामाजिक और सांस्कृतिक परिवर्तन लाने का सशक्त माध्यम है।
इस अवसर पर विश्व संवाद केन्द्र, हरियाणा के अध्यक्ष डा. मार्कण्डेय आहूजा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।