चरखी दादरी जयवीर फोगाट 23 जनवरी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती अवसर पर बाढड़ा विधायक नैना सिंह चौटाला के स्थानीय आवास में इनसों कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें श्रद्धाजंली दी गई। आयोजन के दौरान इनसो कार्यकर्ताओ ने नेताजी के चित्र समक्ष पुष्प अर्पित करते हुए सभी को उनके दिखाए मार्ग पर चलने का आहवान किया गया। उन्होंने कहा कि युवाओं को चाहिए कि वो अपने जीवन में आगे बढने के लिए हमारे देश के ऐसे महापुरूषों के विचारों को आत्मसात करे जिनके लिए जीवन का ध्येय ही केवल राष्ट्र प्रेम, देश का सम्मान रहा हो। नेताजी सुभाषंद्र बोस का पूरा जीवन ऐसे आदर्शों का श्रेष्ठ उदाहरण है, इनके मार्ग पर चलते हुए युवा न सिर्फ अपने जीवन को सफल बना सकता है बल्कि सही मायनों में भटकाव के मार्ग से मुक्ति भी पा सकता है। नेताजी के विचार हर समय प्रासांगिक रहे थे और रहेंगे। उनके जीवन का हर क्षण हमें सिखाता है कि समपर्ण, त्याग व संघर्ष का भाव हमारे अंदर विद्यमान हो तो बडे से बडे तानाशाही साम्राज्य की नींव को हिलाया जा सकता है। इस अवसर पर ऋषि उमरवास, इनसो जिला चेयरमैन संजीत धवन, छात्र नेता अरविन्द सांगवान, सचिन नागर, मोनू छिल्लर, आशीष ढाणी फौगाट, कपिल शर्मा, साहिल फौगाट, दीपक शर्मा, अमन, अभिषेक, रजनेश, शरद, पवन, रजत आदि थे। Post navigation विधायक सोमबीर सांगवान द्वारा अपने कैंप कार्यालय में मनाई सुभाष चंद्र बोस की जयंती किसान मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष सुखविंद्र मांढी के नेतृत्व में बड़ी धूमधाम से मनाई सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती