आरोपियों से कुल 13 करोङ 81 लाख 26 हजार रुपयों की नगदी बरामद . पुलिस द्वारा आरोपी महिला ममता का पासपोर्ट भी बरामद किया गया. सभी चारों आरोपी अभी भी पूछताछ के लिए पुलिस हिरासत रिमांड पर फतह सिंह उजाला गुरूग्राम/मानेसर। नेशनल सक्योरिटी गार्ड- एनएसजी कैम्पस में कन्सट्रक्शन का ठेका दिलाने के नाम पर करीब सवा सौ करोङो की ठगी करने वाले मुख्य आरोपी/डिप्टी कमाण्डेन्ट सहित काबू किए गए कुल 04 आरोपियों की निशानदेही पर गुरुग्राम पुलिस द्वारा की और भी काफी सामान की बरामदगी की गई है। जिला पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक गुरुग्राम पुलिस द्वारा , पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर सोने (गोल्ड), चांदी के आभूषण, चाँदी के बर्तन, एक दर्जन से भी अधिक घड़िया, तीन लैपटॉप व आरोपित ममता का पासपोर्ट भी बरामद किए गए हैं। इससे पहले पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से कुल 13 करोङ 81 लाख 26 हजार रुपयों की नगदी तथा 06 लग्जरी गाङियां (हरियर, रेन्जरोवर, जीप कम्पास, बी.एम.ड्बल्यू, सफारी व वोलवो) बरामद की गई थी।’ 13 जनवरी गुरूवार को गुरुग्राम पुलिस की विभिन्न टीमों ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए एनएसजी कैम्पस में कन्सट्रक्शन का ठेका दिलाने के नाम पर करीब सवा सौ करोङो की ठगी करने वाले मुख्य आरोपी/डिप्टी कमाण्डेन्ट सहित कुल 04 आरोपियों प्रवीण यादव पुत्र कमल यादव निवासी खुरमपुर खेडा, जिला गुरुग्राम, हाल निवासी वाटिका सिटी, गुरुग्राम, ममता यादव पत्नी प्रवीण यादव निवासी खुरमपुर खेडा, जिला गुरुग्राम, हाल निवासी वाटिका सिटी, गुरुग्राम,. रितुराज यादव (बहन) प्रवीण यादव पत्नी नवीन खातोदिया मोबाइल नंबर. 9873891309 निवासी एनएसजी कैंपस मानेसर गुरुग्राम कार्यरतएयूआइएस बैंक शाखा प्रबंधक और दिनेश निवासी गाँव सोरखी, जिला हिसार को काबू करके करोड़ो रुपयों के फर्जीवाड़े के भंडाफोड किया था। आरोपियों को नियमानुसार गिरफ्तार करके ’इनके कब्जा से कुल 13 करोङ 81 लाख 26 हजार रुपए तथा 06 लग्जरी गाङियां (हरियर, रेन्जरोवर, जीप कम्पास, बी.एम.ड्बल्यू, सफारी व वोलवो) आरोपियों के कब्जा से बरामद’ की गई थी। आरोपियों को नियमानुसार गिरफ्तार करके अदालत में पेश करके आरोपियों को पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया था। पुलिस रिमाण्ड के दौरान ’आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से सोने व चांदी के आभूषण, चाँदी के बर्तन, एक दर्जन से भी अधिक जेंट्स/लेडीज घड़ियां, तीन लैपटॉप व आरोपित ममता यादव का पासपोर्ट बरामद’ किए गए है। सभी आरोपी पुलिस हिरासत रिमांड पर है और आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है, पुलिस पूछताछ के दौरान जो भी तथ्य समक्ष आएंगे उनके अनुसार नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जाएगी। Post navigation सीएम मनोहर लाल को मोनी बाबा गौशाला में बुलाएंगे: एमएलए जरावता रफ्तार में कोरोना …..गुरुग्राम में कोरोना के एक्टिव केस 19266 तक पहुंचे