शनिवार को 13049 लोगों के सैंपल जांच के लिए कलेक्ट किए. बीते 24 घंटे में कोरोना के 3349 नए पॉजिटिव केस आए सामने. गुरूग्राम में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना ने ली एक और जान फतह सिंह उजालागुरुग्राम । जितनी तेजी से सर्दी के साथ तापमान लुढ़कते हुए ठंडक बढ़ रही है , उसके मुकाबले में कोरोना के पॉजिटिव केस की संख्या बढ़ती जा रही है । शनिवार को हरियाणा प्रदेश में 9050 नए पॉजिटिव केस की पहचान की गई । इसके अलावा दक्षिणी दिल्ली के साथ लगने वाले मेडिकल हब, साइबर सिटी, हरियाणा की आर्थिक राजधानी जिला गुरुग्राम में 3349 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में 13049 लोगों के सैंपल जांच के लिए कलेक्ट किए गए हैं । स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान जिला गुरुग्राम में कोरोना के कारण एक और व्यक्ति की जान चली गई है । इस प्रकार अभी तक करोना से मरने वालों की संख्या गुरुग्राम में 932 तक पहुंच चुकी है । गुरुग्राम में शहर से लेकर देहात तक कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 19266 तक पहुंच चुकी है । स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक सीएम सिटी करनाल में 389, गुरुग्राम के साथ लगते औद्योगिक जिला फरीदाबाद में 1764, हिसार में 262, सोनीपत में 403, पंचकूला में 510, स्वास्थ्य मंत्री के जिला अंबाला में 522, सिरसा में 148, रोहतक में 239, यमुनानगर में 199, कुरुक्षेत्र में 172, जींद में 155 तथा झज्जर में 184 पॉजिटिव केस शनिवार को दर्ज किए गए हैं। जिला गुरुग्राम में बीते 24 घंटे के दौरान 1621 लोग कोरोना को पराजित कर स्वस्थ होने वाले में शामिल हैं । अभी तक जिला गुरुग्राम में कोरोना के नए वेरिएंट अमीक्लोन के 64 केस की पहचान की जा चुकी है। कोरोना संक्रमित 19111 लोग होम आइसोलेशन में और 155 कोरोना संक्रमित अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं । गुरुग्राम में अभी भी 3052 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव अथवा पॉजिटिव आना बाकी है । स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन में बताया गया है कि शनिवार को करोना से बचाव के लिए वैक्सीन की पहली खुराक 6978 लोगों को दी गई, दूसरी खुराक वैक्सीन की 7935 लोगों को दी गई। सबसे महत्वपूर्ण वैक्सीन की दोनों खुराक ले चुके लोगों में से शनिवार को बूस्टर डोज 1707 लोगों को दी गइर्। अभी तक जिला गुरुग्राम में वैक्सीन की 463 0120 खुराक लोगों को दी जा चुकी है । जबसे कोरोना वायरस का पदार्पण हुआ है, जिला गुरुग्राम में 24 52570 लोगों के सैंपल जांच के लिए कलेक्ट किए गए, इनमें से 222 8530 रिपोर्ट नेगेटिव आई है । हरियाणा राज्य में जिस प्रकार से जिला गुरुग्राम में ही एक बार फिर से कोरोना के पॉजिटिव मामलों की संख्या सबसे अधिक आ रही है , यह वास्तव में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंतन और मंथन का विषय है । गुरुग्राम के डीसी डॉ यश गर्ग के द्वारा लोगों से अपील करते हुए कहा गया है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के मामले में बिल्कुल भी लापरवाही नहीं करें । बचाव के लिए जो भी दिशा निर्देश और गाइडलाइन बताई गई हैं , उनका पालन अवश्य किया जाए । दिशा निर्देश और गाइडलाइन की अवहेलना करने वालों पर विभिन्न विभागों के द्वारा कार्यवाही करते हुए चालान काट जुर्माना भी वसूल किया जा रहा है। डीसी डॉ यश गर्ग के द्वारा आम जनता का आह्वान किया गया है कि कोरोना महामारी को फैलने से रोकने में अपना योगदान देकर जिला प्रशासन का सहयोग करें । Post navigation एनएसजी में ठगी का खेल…. सोने के आभूषण, चाँदी के बर्तन, एक दर्जन घड़िया, तीन लैपटॉप बरामद निजी संस्थानों में स्थानीय युवाओं को नौकरी देने का कानून हो गया है लागू