सोहना में सिख समुदाय ने किया नगर कीर्तन का आयोजन

सोहना बाबू सिंगला

कस्बे में सिक्ख समुदाय के दसवें गुरु गोबिंद सिंह का जन्मदिवस प्रकाश पर्व के रूप में मनाया गया तथा पंच-प्यारों की अगुवाई में विशाल नगर कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें भव्य झाँकियाँ व मार्शल आर्ट प्रदर्शित किया गया| नगर कीर्तन के दौरान जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया जिसमें काफी संख्या में सिक्ख समुदाय के महिला, पुरुष व युवा मौजूद थे| इसके अलावा दर्जनों नेताओं ने भी गुरुद्वारा में पहुँचकर मत्था टेका|

सोहना कस्बे में हर वर्ष की भांति इस साल भी गुरु गोबिंद सिंह का जन्मदिन प्रकाश उत्सव के रूप में मनाया गया| उक्त कार्यक्रम का आयोजन श्री गुरुद्वारा सिंह सभा सोहना द्वारा किया गया था|कार्यक्रम में कस्बे के गुरुद्वारे को भव्य लाईटों से सजाया गया था| शनिवार को प्रातःकालीन सिक्ख समाज द्वारा प्रभातफेरी का आयोजन किया गया जिसमें ढ़ोलक व चिमटे की थाप पर महिलाओं व पुरुषों ने भजन गाकर माहौल को भक्तिमय कर दिया| तत्पश्चात् दोपहर को गुरुद्वारे में लंगर लगाकर प्रसाद वितरित किया गया जिसमें भारी संख्या में लोगों ने पहुँचकर लंगर छका| दोपहर बाद सभा की ओर से नगर कीर्तन का आयोजन किया गया जिसका प्रारंभ गुरुद्वारे से किया गया| उक्त नगर कीर्तन कस्बे के बाजारों क्रमशः फव्वारा चौक, अस्पताल मार्ग, जीटी रोड, बस स्टैंड मार्ग, लेबर चौक, नगर पालिका रोड से गुजरता हुआ पुनः गुरुद्वारे में पहुँचकर समाप्त हुआ|

नगर कीर्तन में युवाओं द्वारा किए गए हैरतंगेज कारनामों को देखकर लोग हतप्रभ रह गए| इसके अलावा स्कूली छात्राओं का पीटी शो व ढ़ोल की थाप पर युवाओं की टोली द्वारा भंगड़ा नृत्य को सभी ने सराहा| नगर कीर्तन में मिलिट्री बैंड की धुन पर गाए गए देशभक्ति गानों को सुनकर सभी लोग नाचने पर मजबूर हो गए| उक्त भव्य नगर कीर्तन का दुकानदारों व शहरवासियों ने जगह-जगह स्वागत किया तथा प्रसाद बाँटा| इस अवसर पर अनोख सिंह, प्रेम सिंह, जसबीर सिंह, ओमप्रकाश सिंह, सरदार अवतार सिंह, कुलविंद्र सिंह, सुजान सिंह, जसबीर, पूर्व नगर पालिका प्रधान अमृत सिंह बागड़ी, सरदार अजित सिंह, हरबीर सिंह, पार्षद राजेंद्र बागड़ी आदि के अलावा काफी संख्या में महिलाऐं व युवा मौजदू थे|

You May Have Missed

error: Content is protected !!