– नगर निगम गुरूग्राम के सैक्टर-34 कार्यालय का किया औचक निरीक्षण– अनुपस्थित पाए गए एवं समय पर नहीं आने वाले कर्मचारियों को स्पष्टीकरण देने के दिए निर्देश गुरूग्राम, 12 जनवरी। हरियाणा सरकार के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डा. कमल गुप्ता बुधवार को प्रात: अचानक गुरूग्राम के सैक्टर-34 स्थित नगर निगम कार्यालय में औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। उन्होंने कार्यालय के द्वितीय एवं तृतीय तल पर स्थित विभिन्न ब्रांचों का दौरा किया तथा उपस्थिति रजिस्टर की जांच की। डा. गुप्ता ने नगर निगम गुरूग्राम की लेखा शाखा, तकनीकी शाखा, ऑडिट शाखा, योजना शाखा तथा संयुक्त आयुक्त एवं निगमायुक्त कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारियों से बातचीत की। निरीक्षण के दौरान विभिन्न शाखाओं में कुछ कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए या समय पर नहीं पहुंचे, उन कर्मचारियों से स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यालय में समय पर पहुंचे तथा यहां आने वाले लोगों की समस्याओं का समाधान पूरी ईमानदारी एवं कत्र्तव्यनिष्ठा से करें। उन्होंने कहा कि विभिन्न ब्रांचों के मुखिया अपने-अपने कर्मचारियों की उपस्थिति तथा उन्हें सौंपे गए कार्यों की जांच समय-समय पर अवश्य करें। अगर कोई कर्मचारी लगातार कार्यालय में देरी से आता है और वह अपना कार्य लंबित रखता है, तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाएं। इस मौके पर निकाय मंत्री के साथ गुरूग्राम की मेयर मधु आजाद, गुरूग्राम के विधायक सुधीर सिंगला, बादशाहपुर के विधायक राकेश दौलताबाद, पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता, भाजपा गुरूग्राम की जिलाध्यक्ष गार्गी कक्कड़, भाजपा नेता अनिल यादव, मनीष गाड़ौली सहित एडीशनल म्यूनिसिपल कमिशनर रोहताश बिश्नोई, संयुक्त आयुक्त सतीश यादव, संजीव सिंगला एवं हरीओम अत्री उपस्थित थे। Post navigation कोविड-19 के मामलों में भी सरकार बोल रही झूठ पर झूठ : पंकज डावर शौच मुक्त का दावा झूठा, मलिन बस्तियों की महिलाएं खुले में शौच करने को मजबूर : सहरावत