यहां गरीब तबकों को नहीं मिल स्वास्थ्य सुविधाएं, सरकार को घेरा

गुड़गांव 12 जनवरी – कांग्रेस नेत्री एवं सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट सुमन सहरावत इन दिनों जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुन रही है। इसी कड़ी वे प्रेमनगर झुग्गियों में रहने वाले लोगों से मिली, उनसे समस्याओं के बारे में पूछा तो पता लगा कि अभी तक उन लोगों को पूरी तरह वैक्सीनेटिड नहीं किया गया है,जिसके कारण उनको परेशानी का सामना करना पड रहा है, साथ ही गरीब तबके के लोगों को सरकार की ओर से मिलने वाली फ्री स्वास्थ्य सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही है। यहां स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए भी गरीब तबके के लोगों को धक्के खाने को मजबूर होना पड़ रहा है।

सुमन सहरावत ने कहा कि सिविल अस्पताल में लंबी-लंबी कतारें लोगों की लग रही है। बुखार का टेबलेट लेने के लिए भी लोगों को दो से 3 घंटे लाइन में खड़ा होना पड़ता है। यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था है इतनी चरमरा चुकी है कि लोगों को मजबूरन निजी संस्थानों में जाकर अपना उपचार कराना पड़ता है। सुमन सहरावत का कहना है कि यह सरकार महामारी के बाद भी गरीब तबकों को भी स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने में नाकाम साबित हो रही है।

सुमन सहरावत के सामने यहां की महिलाओं ने शौचालय की समस्या भी बताई। महिलाओं ने बताया कि शौचालय के लिए उन्हें खुले में जाना पडता है, जिसके कारण गंदगी भी फैलती है और महिलायें असुरक्षित महसूस करती है। एक तरफ सरकार शौच मुक्त भारत बनाने का दावा करती है दूसरी तरफ साइबर सिटी जैसे शहर में महिलाओं को ऐसी जिल्लत झेलने को मजबूर होना पड़ रहा है।

error: Content is protected !!