मंगलवार को जिला गुरुग्राम में कोरोना के 2385 नए केस आये सामने.
बीते 24 घंटे में 590 लोगों के द्वारा कोरोना को किया गया पराजित

फतह सिंह उजाला
गुरुग्राम । 
कोरोना और इसके नए वेरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों के बीच मंगलवार को जिला गुरुग्राम में पॉजिटिव केस के मामलों को देखते हुए मामूली सी राहत महसूस की गई है । लेकिन चिंता की बात यह उभरकर सामने आई है कि जिला गुरुग्राम में शहर से लेकर देहात तक कोरोना कॉविड 19 के 11955 एक्टिव केस हो गए हैं ।

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलिटिन में दी गई जानकारी के अनुसार मंगलवार को 2865 लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन की बूस्टर डोज दी गई । पहली डोज वैक्सीनेशन की मंगलवार को 16539 तथा वैक्सीनेशन की दूसरी डोज 12804 लोगों को दी गई । अभी तक जिला गुरुग्राम में कुल 4553357 वैक्सीनेशन की डोज दी जा चुकी है । मंगलवार को ही गुरुग्राम जिला के साथ लगते जिला फरीदाबाद में पॉजिटिव केस 1015 दर्ज किए गए हैं । स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे में 11444 लोगों के सैंपल जांच के लिए कलेक्ट किए गए हैं । जबकि 5645 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव अथवा पॉजिटिव आना अभी बाकी है ।

जिला गुरुग्राम में कोरोना संक्रमित 11877 लोग होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं । इसके विपरीत कोरोना संक्रमित 78 लोग अस्पताल में उपचाराधीन होकर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं । अभी तक जिला गुरुग्राम में 2401528 लोगों के सैंपल कलेक्ट किए जा चुके हैं तथा इनमें से 219 2074 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव ही आई है । वही गुरुग्राम के डीसी डॉ यश गर्ग के द्वारा आम जनमानस से अपील करते हुए कहा गया है कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जारी गाइडलाइन और दिशानिर्देशों का पालन करने में कोताही नहीं की जानी चाहिए । कोरोना पर पूरी तरह से नियंत्रण के वास्ते 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं और छात्र-छात्राओं को भी वैक्सीनेशन की डोज दी जा रही है । डीसी डा यश गर्ग ने अपील करते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण और इसके नए वेरिएंट ओमीक्रोन पर काबू पाने के लिए जागरूकता का परिचय देकर जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का सहयोग किया जाना हम सभी की बहुत बड़ी जिम्मेदारी बना हुआ है।

error: Content is protected !!