– नगर निगम गुरूग्राम द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से 8 स्थानों पर संचालित किए जा रहे हैं वैक्सिनेशन के लिए विशेष कैंप – निगमायुक्त मुकेश कुमार आहुजा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने लिया कैंपों का जायजा गुरूग्राम, 10 जनवरी। नगर निगम गुरूग्राम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कोरोनारोधी वैक्सिन की बूस्टर डोज लगाने हेतु सोमवार से शुरू किए गए 8 विशेष कैंपों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बूस्टर डोज लगवाई। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से चारों निगम कार्यालयों सहित 8 स्थानों पर कोरोनारोधी वैक्सिन लगाने के लिए विशेष कैंपों की शुरूआत सोमवार से की गई है, जो कि 15 जनवरी तक जारी रहेंगे। इन विशेष कैंपों में निगम अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बूस्टर डोज लगवाई। ये कैंप नगर निगम कार्यालय सैक्टर-34, सैक्टर-42, सैक्टर-39 व ओल्ड ऑफिस, सामुदायिक केन्द्र बादशाहपुर, सामुदायिक केन्द्र सैक्टर-4, सामुदायिक केन्द्र सैक्टर-27 व सामुदायिक केन्द्र सुखराली में आयोजित किए जा रहे हैं। सैक्टर-34 कार्यालय में आयोजित कैंप में एडीशनल म्यूनिसिपल कमिशनर रोहताश बिश्नोई, संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) हरीओम अत्री, सहायक निगम सचिव लक्ष्मणदास ने बूस्टर डोज लगवाकर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बूस्टर डोज लगवाने के लिए प्रेरित किया। नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने भी इन कैंपों का जायजा लिया। इन कैंपों के आयोजन के लिए डिप्टी म्यूनिसिपल कमिशनर डा. विजयपाल यादव को ओवरऑल इंचार्ज बनाया गया है। कैंप का स्थान बूस्टर डोज संख्या– नगर निगम कार्यालय, सैक्टर-34 40– पुराना निगम कार्यालय 28– नगर निगम कार्यालय सैक्टर-42 45– नगर निगम कार्यालय, सैक्टर-39 39– सामुदायिक केन्द्र सैक्टर-4 260– सामुदायिक केन्द्र सैक्टर-27 42– सामुदायिक केन्द्र सुखराली 45– सामुदायिक केन्द्र बादशाहपुर 58 Post navigation कोरोना से मृतकों के परिजनों/आश्रितों को मिलेगी 50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में धंस गए हैं केबल डालने के गड्ढे, क्षेत्रवासी हैं परेशान