गुडग़ांव, 10 जनवरी (अशोक): पिछले दिनों रिमझिम हुई बारिश ने जहां ठंड बढ़ाकर रख दी है, वहीं शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जलभराव, सडक़ों व गलियों के धंसने से क्षेत्रवासी बुरी तरह से आहत हैं। लोगों का पैदल निकलना भी मुश्किल हो गया है। जीएमडीए व नगर निगम ने बरसाती पानी की व्यवस्था को लेकर बड़े-बड़े दावे किए थे, जो इस रिमझिम बारिश ने इन दावों की पोल खोलकर रख दी है।

शहर के विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न मोबाईल कंपनियों व स्मार्ट सिटी के नाम पर केबल डालने का कार्य चल रहा है। खोदे गए गड्डों को अच्छी तरह से भरा नहीं गया है, जिससे पिछले दिनों हुई बारिश से इन गड्ढों में पानी भर गया और सभी गड्ढों की मिट्टी नीचे बैठ गई है। सडक़ों के किनारे खोदे गए इन गड्ढों से पैदल चलने वाले लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन जिला प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।

करोड़ों रुपए लगाकर डे्रनेज की व्यवस्था भी नगर निगम व जीएमडीए ने कराने की बात कही थी, लेकिन यह कितना सार्थक साबित हुआ इसका स्वयं ही अंदाजा लगाया जा सकता है। क्षेत्रवासी जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए जिला प्रशासन से गुहार लगाते रहे हैं, लेकिन समस्याओं का समाधान होता दिखाई नहीं दे रहा है। सैक्टर 4 क्षेत्र में केबल डालने के लिए खोदी गई सडक़ों के गड्ढों में पानी भर जाने से क्षेत्र का बुरा हाल है। क्षेत्र की आरडब्ल्यूए भी क्षेत्र की दुर्गति से जिला प्रशासन को कई बार अवगत करा चुकी है, लेकिन समस्याएं जस की तस हैं।

error: Content is protected !!