सोहना बाबू सिंगला फाजिलपुर गाँव के सरकारी स्कूल के विद्यार्थी रहे पूर्व मंत्री राव नरवीर ने अपने गाँव के स्कूल प्रांगण में बारह कमरों की नींव रखी जिसमे करीबन ढाई करोड़ की लागत आएगी। इस मौके पर राव नरवीर ने बचपन की याद ताजा करते हुए बताया कि हम इसी कमरे में पढ़े जिनका आज दुबारा से निर्माण किया जा रहा है उन्होंने बताया कि उस समय हमने एक पेड़ भी लगाया था जो आज हमें छांव व ऑक्सीजन दे रहा है राव ने कहा जिस स्कूल में पड़े आज उस स्कूल की तरक्की देख बड़ी खुशी महसूस हो रही है राव ने कहा कमरों के निर्माण पूर्ण होने के साथ ही जैसे ही सभी नॉर्म्स पूरे हो जाएंगे तो स्कूल को अपग्रेड कराकर बारहवीं तक करवाया जाएगा। राव ने कहा आमजन की सेवा के लिए सदैव ऐसे ही सेवाभाव से खड़ा मिलूंगा। इस मौके पर स्कूल प्रबंधक की तरफ से स्कूल अपग्रेडेशन व कोरोना के समय की मदद के लिए व रोहताश बेदी राकेश यादव का विशेष तौर पर धन्यवाद किया। इस मौके पर सोहना से कांग्रेस प्रत्याशी रहे चौधरी रोहताश बेदी, निगम पार्षद कुलदीप यादव, पार्षद पति राकेश यादव,सतबीर सरपंच, पूर्व सैनिक बलबीर बेदी, कर्मबीर यादव, जगमाल बाबूजी, बसंत सरपंच, मुख्य अध्यापक मुकेश यादव, सूरज मास्टर, डॉक्टर कृष्ण बेदी, सदानन्द, दयानन्द यादव, जयवीर यादव, नीरज यादव, ईस्वर यादव, जीतराम, जगबीर यादव, धर्म मास्टर, मिरसिंह एडवोकेट, रमेश बैनीवाल, जशवंत सरपंच, फूलसिंह, श्योनारायण, आदि गणमान्य लोगों की ग़रीमाई उस्तिथि रही। ग्रामवासियों ने राव नरवीर का स्वागत व धन्यवाद करते हुए कहा कि आपका व आपके परिवार का गांव के प्रति लगाव सराहनीय है गाँव की तरफ से पार्षद परवीन लता व स्कूल मैनेजमेंट कमेटी का भी आभार प्रकट किया। Post navigation एसडीएम के आदेश कार्यकारी अधिकारी के लिए कोई मायने नहीं रखते लोगों में मचा हड़कंप एसडीएम के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन ने मास्क ना लगाने वाले लोगो के काटे चालान