सोहना बाबू सिंगला

कोरोना की तीसरी लहर के चलते एसडीएम के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन व नगर परिषद विभाग के अधिकारियों ने चेकिंग अभियान के दौरान बिना मास्क लगाए लोगों के चालान काटे लोगों में हड़कंप मच गया आने जाने वाले व्यक्ति मास्क की ओर ध्यान रखने लगे एसडीएम सोहना जितेंद्र कुमार गर्ग के नेतृत्व में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल नियर पुलिस चौकी के समीप शहर थाना पुलिस प्रशासन और नगर परिषद विभाग द्वारा बिना मास्क लगाए आने जाने वाले लोगों के चालान काटे गए ऐसा करने से जहां सरकार के आदेशों की पालना की जा रही है वहीं लोगों को मास्क लगाने की भी मजबूरी होने लगी है बिना मास्क लगाने वाले लोगों के 500 रुपए का चालान काटा जा रहा है.

एसडीएम जितेंद्र कुमार गर्ग ने कहा कि सरकार के आदेश की पालना कराना हमारी पहली प्राथमिकता होगी चेकिंग अभियान के दौरान बिना मास्क किसी को भी आने जाने नहीं दिया जाएगा लोगों को मास्क लगाने से खुद भी बचाव होगा और दूसरे भी ऐसी खतरनाक बीमारी से बच पाएंगे और सरकार के आदेशों की पालना भी हो सकेगी. एसडीएम जितेंद्र कुमार गर्ग ने बताया कि शहर थाना पुलिस प्रशासन और नगर परिषद विभाग के कर्मचारी अधिकारियों के संयुक्त रूप होने से पुलिस प्रशासन द्वारा 20 बिना मास्क लगाए लोगों के चालान काटे गए जबकि नगर परिषद विभाग द्वारा 10 लोगों के चालान काटकर रसीद दे दी गई उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना वायरस पूरी तरह से फैल रहा है जिससे बचाने के लिए प्रशासन अथक प्रयास करने में लगा हुआ है ताकि लोगों को ऐसी खतरनाक बीमारी से बचाया जा सके उन्होंने यह भी कहा कि प्रतिदिन अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया जाएगा जिसमें बिना मास्क लगाए लोगों के चालान काट दिए जाएंगे

एसडीएम जितेंद्र कुमार गर्ग ने आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना की तीसरी लहर के चलते लोग बिना मास्क ना रहे और एक दूसरे से दूरी भी बनाए रखें जिसके कारण हम सभी को पालना करने से अपने आप को और दूसरे को बचाया जा सके चेकिंग अभियान के दौरान एसडीएम जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में शहर थाना एडिशनल सब इंस्पेक्टर रजाक खान,हवलदार राकु,तेजराम,नगर परिषद सचिव समय पाल,म्युनिसिपल इंजीनियर सुशील ठाकरान सफाई निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार आदि कर्मचारी मौजूद रहे

error: Content is protected !!