चेंबर का गंदा पानी सड़क पर बह रहा अधिकारी सो रहे गहरी नींद में

सोहना बाबू सिंगला

शहर के मुख्य बाजारों में सीवर का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है सफाई कर्मचारी चेंबरओं की सफाई नियमित रूप से ना करके खानापूर्ति करके चले जाते हैं जिसकी वजह से रोजाना सीवर का गंदा पानी सड़क पर बहता रहता है लोग गंदे पानी में से आना-जाना कर रहे हैं शहर के मुख्य बाजार श्री महाराजा अग्रसेन मार्ग पुराने पटवार घर के सामने गली में अस्पताल मार्ग मंडी के साइड बने दो चेंबर जो की सफाई ना होने के कारण रोजाना गंदा पानी सड़क पर बहता रहता है इसके अलावा शनिदेव मंदिर के आगे चेंबर का गंदा पानी 1 महीने से सड़क पर बह रहा है लेकिन आज तक भी चेंबर की सफाई करने का कर्मचारी अधिकारी ने ध्यान नहीं दिया.

क्रिकेट कोच के कप्तान टेकचंद बंसल का कहना है कि जन स्वास्थ्य विभाग में कार्य कर रहे जेई रामकुमार से बार-बार चेंबर की सफाई करने के लिए अवगत करा चुके हैं लेकिन 1 महीने से ज्यादा होने के बाद भी चेंबर की सफाई कि और कोई ध्यान नहीं दिया गया है जन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी अधिकारी अपने कार्यालय तक सिमट कर रह जाते हैं और सफाई कर्मचारी शिकायत मिलने पर मौके पर पहुंचकर खानापूर्ति करके चले जाते हैं अगले दिन ही चेंबर की सफाई ना होने के कारण दोबारा से गंदा पानी सड़क पर बहता रहता है आम नागरिकों को सड़क पर बह रहा गंदा पानी बीमारी को बुलावा दे रहा है विभाग के कर्मचारी अधिकारी गहरी नींद में सोए हुए हैं लोगों की समस्या का समाधान कराने में पूरी तरह से विफल हो रहे हैं जिसका खामियाजा आम नागरिकों को उठाना पड़ रहा है.

भाजपा के राज में कहते हैं कि अधिकारीगण किसी भी शिकायत को मिलने पर समस्या का समाधान हो जाता है लेकिन इसके विपरीत भाजपा के राज में अधिकारीगण हावी है लोगों की समस्या समय पर हाल नहीं हो पाती है शिकायतकर्ता समस्या का समाधान कराने के लिए जागरूक है लेकिन अधिकारी गण बेखौफ होने के कारण आम नागरिकों की समस्या का समाधान करना अपनी जिम्मेवारी नहीं समझते हैं आम नागरिकों ने विधायक संजय सिंह जिला उपायुक्त गुरुग्राम एसडीएम सोहना से मांग करते हुए कहा कि लापरवाही करने वाले कर्मचारी अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाए ताकि लोगों की समस्या समय पर करके समाधान किया जा सके

You May Have Missed

error: Content is protected !!