सोहना बाबू सिंगला

कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी को देखते हुए बनाई गई समिति ने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांवों में किया दौरा लोगों को कोविड-19 से बचाने के लिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण लगवाने के लिए प्रेरित किया जिसमें खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी परविंदर सिंह पंचायती राज के एसपीओ बलजीत सिंह सदर थाना पुलिस ने गांव सांचौली मैं पहुंच कर लोगों को सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश की पालना करने के लिए प्रेरित करते हुए कहां कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के ना रहे भीड़ में ना रहे अपने आप में सावधानी बरतें जिससे हम सभी कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी से मुकाबला करके अपने आपको और परिवार को बचा सके.

प्रशासन द्वारा एसडीएम जितेंद्र कुमार गर्ग को इंसीडेंट कमांडर क्षेत्र का अधिकारी नियुक्त किया गया था जिसको लेकर गत दिनों शहरी क्षेत्र में गांवों के लिए अलग-अलग समिति गठित करके लोगों को कोविड-19 जैसी बीमारी से बचाने के लिए शहर व गांव के लिए अलग-अलग बनाई गई समिति बिना मास्क सोशल डिस्टेंस के लिए लोगों को जागरूक करें उल्लंघन करने वाले लोगों का 500 रुपए का चालान काटकर कार्रवाई की जाए तथा प्रतिदिन रिपोर्ट पेश करने के लिए भी ऑडर जारी कर दिए गए थे जिसकी समिति आदेशों की पालना करने में लगी हुई है

error: Content is protected !!