सोहना बाबू सिंगला

मार्केट कमेटी अनाज मंडी में नालों पर पटाव ना होने के कारण जानवर पशु नाले में गिरकर चोट ग्रस्त हो रहे हैं इतना ही नहीं वाहन चालक भी नाले में गिरकर चोट ग्रस्त हो रहे हैं  बरसात के मौसम में नालों का पानी ऊपर तक आने के कारण पता नहीं चल पाता है नाला बना हुआ है या नहीं ऐसा ही शनिवार को मार्केट कमेटी की अनाज मंडी में खुले रूप से बना हुई नाले में एक गाय नाले के अंदर फस गई गौ रक्षा दल के प्रधान अशोक कुमार लखुवास के रहने वाले जिन्होंने गौ रक्षा दल सोहना कि समिति बनाई हुई है पता चलने पर अपने गौ रक्षा दल के सदस्यों को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और जेसीबी के माध्यम से पटाव हुए नाले को साइड से तोड़कर गाय को बचाने के लिए अथक प्रयास किया जिसमें सफलता मिल पाई.

मार्केट कमेटी के अधिकारी केवल अपने कार्यालय तक ही सिमट कर रह रहे हैं लोगों की मूलभूत समस्या का समाधान कराना अपनी जिम्मेवारी नहीं समझते हैं जिसके कारण गाड़ी चालक दोपहिया चालक पशु जानवर आदि को अपनी मौत या चोट ग्रस्त होने का खामियाजा उठाना पड़ रहा है गौ रक्षा दल सोहना समिति के प्रधान अशोक कुमार लाखूवासिया ने बताया कि गौ रक्षा दल के सदस्य ओमवीर,मोहित,रोहित,अमित अभयपुर,रोहित अभयपुर,सचिन अभयपुर,गोपाल दमदमा,विक्रम नंगली आदि सदस्य की समिति बनी हुई है जोकि गौ रक्षा दल गोकशी करने वाले लोगों और पशु पक्षी को बचाने के लिए 24 घंटे अथक प्रयासों से कार्य कर रही है लेकिन प्रशासन का सहयोग ना मिलने के कारण समिति के सदस्य ही अपने खर्चे पर कार्य कर रही है.

उन्होंने बताया कि गांव बलूदा निवासी सजन यादव ने जेसीबी को निशुल्क मौके पर भेजकर मार्केट कमेटी की अनाज मंडी नाले पर फंसी हुई गाय को बचाने के लिए किए हुए पटाव को तोड़कर गाय को बचाने का काम किया ऐसा करने से मन को सुकून प्राप्त होता है वही गौ रक्षा दल समिति के सदस्य गौ तस्करी को रोकने तथा पशु पक्षी को बचाने के लिए अपनी जान की परवाह न करते हुए कार्य करने में कोई पीछे नहीं हट रही है गौ रक्षा दल के सभी सदस्यों ने स्थानीय प्रशासन जिला प्रशासन एवं एसडीएम सोहना से गौ रक्षा दल के सदस्यों को सहयोग सरकार की ओर से दिलाना चाहिए जिससे कि गौ रक्षा दल को ऐसे कार्य करने में किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े

error: Content is protected !!