नाले भरे पड़े हैं गंदगी से, प्रशासन दे ध्यान

गुडग़ांव, 8 जनवरी (अशोक): साईबर सिटी में गत रात्रि से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। शनिवार को दिन में हल्की बारिश हुई, लेकिन इस हल्की बारिश ने गुडग़ांव शहर के कई क्षेत्रों को प्रभावित कर रख दिया है। हल्की बारिश के कारण भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों की सडक़ों पर जलभराव की समस्या का सामना शहरवासियों को करना पड़ रहा है।

महावीरपुरा क्षेत्र के निवासी अधिवक्ता पंडित अरुण शर्मा, अश्विनी व अंकित शर्मा का कहना है कि हल्की बारिश के कारण शहर की गलियों एवं सडक़ों पर पानी भरा हुआ है। पुराने शहर में बरसाती पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण लोगों को इस समस्या का
सामना करना पड़ रहा है। उनका कहना है कि जीएमडीए व नगर निगम ने करोड़ों रुपए ड्रेनेज की व्यवस्था पर खर्च कर दिए हैं, लेकिन फिर भी बनाए गए बरसाती नालों का कोई फायदा नहीं हुआ। क्योंकि ये नाले गंदगी से भरे पड़े हुए हैं, उनकी सफाई तक भी नहीं कराई गई है। जगह-जगह बारिश का पानी भरा हुआ देखा जा सकता है। जिस कारण से आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शहर के जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। सीवरेज की समस्या शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आज भी बनी हुई है। इनका स्थायी समाधान नहीं निकलता दिखाई दे रहा है।

उन्होंने मुख्यमंत्री व प्रशासनिक अधिकारियों से आग्रह किया है कि नालों की सफाई के लिए संयुक्त रुप से अभियान चलाया जाए। नालों पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। निगम पार्षदों को भी अपने-अपने क्षेत्र में स्थायी व्यवस्था बनाने के लिए प्रयास करने चाहिए।

error: Content is protected !!