बीजेपी कांग्रेस एक, मिलकर कर रहे लोकतंत्र की हत्या- डॉ सारिका वर्मा, आम आदमी पार्टी

गुरुग्राम 8 जनवरी – चंडीगढ़ के निगम चुनाव में सबसे ज्यादा सीट (14) जीतने के बावजूद आम आदमी पार्टी अपने उम्मीदवार अंजू कटियाल को मेयर नहीं बना सकीl कांग्रेस पार्षद हरप्रीत कौर बाबला ने चुनाव के कुछ दिन बाद भाजपा का दामन थाम लिया और आम आदमी पार्टी के 14 में से एक वोट को अवैध मानते हुए भाजपा के उम्मीदवार सरबजीत कौर को मेयर घोषित कर दिया गयाl

डॉ सारिका वर्मा आम आदमी पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि यह प्रजातंत्र की हार हैl ऐसा मालूम होता है 2014 के बाद चुनाव तो होते हैं लेकिन बीजेपी बहुमत लिए बिना ही सत्ता में आ रही है- चाहे वह गोवा हो, मणिपुर हो या मध्य प्रदेशl गुरुग्राम के 2017 निगम चुनाव में भी आजाद उम्मीदवारों को परिणाम के बाद भाजपा में शामिल किया गया और भाजपा की मेयर घोषित की गईl ऐसा लगता है कि कांग्रेस को वोट देकर भाजपा को ही मजबूत किया जा रहा है क्योंकि जीतने के बाद कांग्रेस के पार्षद और विधायक तुरंत भाजपा मैं शामिल हो जाते हैंl वैसे भी भाजपा के आधे से ज्यादा चेहरे कांग्रेस से ही आए हैंl

मुकेश डागर जिला अध्यक्ष आम आदमी पार्टी ने कहा लोकतंत्र के सभी स्तंभ अपना कर्तव्य पालन छोड़ चुके हैंl मीडिया ऐसे मुद्दे जोर शोर से उठाता नहीं, न्यायालय ऐसे विषयों को गंभीर रूप से मान्यता नहीं देते और धीरे धीरे चुनाव तो हो रहे हैं लेकिन सरकार एक ही पार्टी बनाई जा रही हैl जनतंत्र में जनमत की आवाज को भाजपा सरकार कुचल रही हैl

एक तरफ भारत अपनी आजादी का 75 वा अमृत उत्सव मना रहा है लेकिन दूसरी तरफ प्रजातंत्र कि धीरे-धीरे हत्या हो रही है और हम सब खामोश बैठे हैंl

You May Have Missed

error: Content is protected !!