हांसी ,8 जनवरी । मनमोहन शर्मा नव वर्ष के उपलक्ष में छप्पन भोग लड्डू गोपाल के संग हरियाणा अग्रवाल महिला विकास संगठन द्वारा जैन धर्मशाला में लड्डू गोपाल के संग उत्सव मनाते हुए भगवान राधा कृष्ण की झांकियां व भजन-कीर्तन व नृत्य सांस्कृतिक प्रोग्राम किया गया महिला अध्यक्ष सुदेशजैन ने सभी महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक प्रोग्राम की तैयारी की इस संस्कृत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसडीएम जितेंद्र अहलावत की पत्नी ज्योति अहलावत ने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की निर्मल गुप्ता व रमा जैन अध्यक्ष सुदेश जैन द्वारा ज्योति अहलावत को पगड़ी व फटका पहनाकर स्वागत किया पुष्पा खंडेवाली ने नाटकीय प्रस्तुत किया नाटक में प्यारी ओ प्यारी मैया राधा से करवा मेरी सगाई यशस्वी खंडेवाली राधा का रूप व कोमल ने कृष्ण का रूप लिया प्यारी राधा रानी बनकर छवि ने एक नृत्य प्रस्तुत किया कीवी तिशा द्वारा जरा इतना बता दे कान्हा तेरा रंग काला क्यू भजन पे मनमोहक प्रस्तुति की नृत्य में भाग लेने वाले बच्चों को पुष्पा खंडेवाले के द्वारा पुरस्कार दिए गए अध्यक्ष सुदेश जैन व सभी महिलाएं प्रोग्राम में मंत्रमुग्ध हो गई इस मौके पर पूनम जिंदल ,अनु जैन ,निर्मल गुप्ता ,अंजू जैन ,नीतिका ,रुचिका, बबीता तायल, अनीता, मीनू, पूजा सीमा ,ज्योति, ममता ,रेनू, रेखा स्वाती खाडेवाली, शैली ,रीटा ,रूपा ,नीलम ,निर्मल, कमलेश, प्रेम जैन, नीरू जैन, रेखा तायल, मालती जैन उपस्थित थी सभी महिलाओं ने कान्हा जी के छप्पन भोग के प्रसाद का आनंद लिया। Post navigation विधायक विनोद भयाना ने सुनी जन समस्याएं, अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश कुलाना की कोमल ने नेशनल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में 410 किलोग्राम वजन उठाकर जीता कांस्य पदक