राष्ट्रीय पदक विजेता कोमल का गांव में हुआ जोरदार स्वागत विधायक विनोद भयाना ने दी शुभकामनाएं ,कहा कोमल ने किया हरियाणा प्रदेश का नाम गौरवान्वित हांसी। मनमोहन शर्मा राजस्थान प्रदेश के उदयपुर शहर में आयोजित हुई राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में कुलाना गांव की लाडली कोमल ने 410 किलोग्राम वजन उठाकर कांस्य पदक जीता है। पदक विजेता कोमल शनिवार को अपने पैतृक गांव कुलाना पहुंची यहां पहुंचने पर उनका ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया और गांव में एक सम्मान समारोह का भी आयोजन किया। इस समारोह में विधायक विनोद भयाना ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और कांस्य पदक विजेता कोमल को समस्त हल्का वासियों की तरफ से शुभकामनाएं दी। श्री विनोद भयाना ने कहा की कोमल ने इस राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में पदक जीतकर न केवल अपने गांव, हल्के का नाम रोशन किया है बल्कि देश में हरियाणा प्रदेश का मान बढ़ाया है। उन्होंने कहा कोमल की इस उपलब्धि पर पूरे हल्के को गर्व है। उन्होंने कहा कि वह इसी प्रकार से आगे बढ़ती रहे और विश्व स्तरीय प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर भारत का नाम विश्व पटल पर गौरवान्वित करें। विधायक ने कहा की कोमल की इस उपलब्धि में उनके माता-पिता तथा गांव के लोगों का भी बहुत बड़ा सहयोग है । इसके लिए उन्होंने सभी ग्राम वासियों तथा कोमल के अभिभावकों को भी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर गांव के सरपंच मांगेराम पूर्व सरपंच बलवान सिंह, रामचंद्र, गंगवा राम ,बख्शी ठकराल धर्मवीर संबड़ीवाल तथा क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। Post navigation अग्रवाल महिला विकास संगठन ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया हांसी पुलिस ने लोगों से मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंस का पालन करने अपील की