हांसी। मनमोहन शर्मा
विधायक विनोद भयाना ने शनिवार को अपने निवास स्थान पर हलके के लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को तुरंत समाधान करने गए निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति की समस्या का समाधान करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। शनिवार को अवकाश होने के बावजूद भी लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए दूरभाष पर ही अधिकारियों से संपर्क किया ओर त्वरित आधार पर समाधान करने के लिए कहा। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि जिन विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी जा चुकी है उन विकास परियोजनाओं का निर्माण निर्धारित समयावधि में पूरा करवाना सुनिश्चित करें ताकि इन विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया जा सके ।
उन्होंने कहा कि हलके के विकास के लिए कई विकास परियोजनाओं पर भी जल्द काम शुरू करवाया जाएगा। जिससे लोगों को कई प्रकार की सुविधाएं मिलेंगे।
इस अवसर पूर्व चेयरमैन कृष्ण अलीपुरा तथा शहर के कई गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।