बीते 24 घंटे में कोरोना के 634 नए पॉजिटिव केस दर्ज . जिला गुरुग्राम में एक्टिव केस की संख्या 2311 बताई गई बीते 24 घंटे में 150 लोगों ने कोरोना को किया पराजित फतह सिंह उजालागुरुग्राम । पूरी दुनिया में मेडिकल हब के रूप में पहचान बना चुके जिला गुरुग्राम में वर्ष 2022 के आरंभ होते ही कोरोना कोविड-19 तेजी से बेकाबू होता जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक जिला गुरुग्राम में सिटी से लेकर देहात तक मंगलवार को रिकॉर्ड 634 कोरोना के नए पॉजिटिव केस की पुष्टि की गई है। जब कि हरियाणा प्रदेश में सभी जिला को मिलाकर मंगलवार को पाॅजिटिव केस का आंकड़ा 1132 बताया गया है। गुरूग्राम के साथ लगते औद्योगिक जिला फरीदाबाद में मंगलवार को पाॅजिटिव केस की संख्या 141 दर्ज की गई है। इसके अलावा जिला गुरूग्राम कथित रूप से नए वेरिएंट ओमीक्रोन पीड़ितों की संख्या 39 स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन में दर्शाई गई है । स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोरोना की जांच के लिए कॉल 7027 लोगों के सैंपल कलेक्ट किए गए हैं । जबकि अभी भी 3754 लोगों के लिए गए सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है । जिला गुरुग्राम में बीते 24 घंटे के दौरान मंगलवार को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन की पहली डोज 18382 लोगों को दी गई । वहीं दूसरी डोज की संख्या 12860 बताई गई है । अभी तक जिला गुरुग्राम में 4343360 कोरोना वैक्सीनेशन की डोज कोरोना से बचाव के लिए दी जा चुकी है । स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी बुलेटिन में बताया गया है कि जिला गुरुग्राम में अभी भी कोरोना पीड़ित 2299 लोग होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर रहे हैं। दूसरी ओर 12 पीड़ित अस्पतालों में उपचाराधीन बताए गए हैं । जिला गुरुग्राम में अभी तक 2224054 लोगों के सैंपल जांच के लिए कलेक्ट किए जा चुके हैं और इनमें से 213 2315 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव सामने आई है । जिस प्रकार से लुढ़कते तापमान के बीच कोरोना और कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के मामलों में उफान के आंकड़े सामने आ रहे हैं, यह वास्तव में स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन, आम जनमानस सहित राज्य सरकार के लिए भी कहीं ना कहीं चिंतन और मंथन का विषय बनते जा रहे हैं । आखिर ऐसा क्या कारण है कि वर्ष 2022 के आरंभ होते ही पूरे हरियाणा राज्य में सबसे अधिक कोरोना के पोजिटिव केस मेडिकल हब के रूप में पहचान स्थापित कर चुके जिला गुरुग्राम में ही सामने आना आरंभ हो चुके हैं । वही गुरुग्राम के डीसी डॉ यश गर्ग के द्वारा कहा गया है कि आम जनमानस कोरोना के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन , राज्य सरकार के द्वारा जारी की गई गाइडलाइन और दिशानिर्देशों का पालन करना सुनिश्चित करें । बचाव के लिए जारी गाइडलाइन और निर्देशों के मुताबिक मास्क पहनकर, नियमित अंतराल पर हाथों को साबुन से साफ करते हुए, सोशल डिस्टेंस बनाकर तथा कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन की डोज लेकर इस महामारी से मुकाबला करना संभव है। डीसी डॉ यश गर्ग ने कोरोना पर कंट्रोल के लिए आम जनता से अपना सक्रिय योगदान देने का भी आह्वान किया है। Post navigation वायरल सच सपोर्ट फाउंडेशन की स्थापना पर हुआ भव्य कार्यक्रम का आयोजन 16वाँ निशुल्क वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया गया