गुरुग्राम, 4 जनवरी : सामाजिक संस्था वायरल सच सपोर्ट फाउंडेशन की स्थापना पर गुरुग्राम के कोरस बैंक्वेट हाल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान समाज सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में अहम योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया गया। वहीं पत्रकारिता के क्षेत्र में भी उत्कृष्ट योगदान देने वाले वरिष्ठ पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान गुरुग्राम के मुद्दों को भी उजागर करने के लिए एक डिबेट का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा प्रवक्ता सूरजपाल अम्मू, अधिवक्ता कुलभूषण भारद्वाज, अधिवक्ता अभय जैन, कांग्रेसी नेता पंकज डावर व राजेश यादव के बीच तीखी बहस हुई। इस मौके पर संस्था के चेयरमैन प्रवीन कुमार ने मंच से सम्बोधित करते हुए कहा की इस संस्था का उद्देश्य गुरुग्राम के मुद्दों को न सिर्फ उजागर करना बल्कि उसे सही करने का प्रयास करना भी है। जिसमें आप सभी के सहयोग एवं साथ की बहुत जरूरत है। वायरल सच सपोर्ट फाउंडेशन की अध्यक्षा मनप्रीत कौर ने बखूबी मंच संचालन किया एवं उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए कहा की गुरुग्राम को आगे बढ़ाने के लिए प्रत्येक जागरूक नागरिक को अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना होगा। जनकल्याण के कार्यों में शासन व प्रशासन का सहयोग करना होगा। अगर बात भ्र्ष्टाचार की आएगी तो हर किसी को अपनी आवाज बुलंद करनी होगी। Post navigation उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया गुरूग्राम में हेलीहब बनाया जाएगा … गुरुग्राम में कोरोना हुआ मंगलवार को बेकाबू