गुरुग्राम – दिनाँक 04 जनवरी 2022 को संकट मोचन धाम, सदर बाजार, गुरुग्राम मैं श्री श्याम परिवार फॉउंडेशन व स्वास्थ्य विभाग, गुरुग्राम के सहयोग से आम लोगों के लिये 16वें निशुल्क वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया। संस्था के उपाध्यक्ष नितिन अग्रवाल, व संरक्षक नवीन गुप्ता ने बताया आज और 2 जनवरी 2022 को भी निःशुल्क वैक्सिनशन कैम्प का आयोजन किया गया था श्री श्याम परिवार फॉउंडेशन आगे भी इसी तरह से स्वास्थ्य विभाग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर वैक्सिनशन कैम्प का आयोजन करता रहेगा श्री श्याम परिवार फॉउंडेशन के रोशनपुरा टीम के अध्यक्ष सर्वेश शर्मा व जैकमपुरा टीम के अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि आज भी लगभग 300 लोगो को वैक्सीन लगाई गई है और कहाँ देश को कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिये सभी को वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिये इसमें पुनीत अग्रवाल, (अध्य्क्ष श्री श्याम परिवार फॉउंडेशन) हिमांशु शर्मा, प्रिंस मंगला, दिनेश कुमार व सुमन आदि मौजूद रहे व इस कैम्प को सफल बनाया Post navigation … गुरुग्राम में कोरोना हुआ मंगलवार को बेकाबू कोविड-19 के बचाव उपायों एवं तैयारियों को लेकर हुई महत्वपूर्ण बैठक