अपना कोविड टीकाकरण पूरा कराएं- सुशीला कटारिया गुरुग्राम 2 जनवरी – सेक्टर 14 की मार्केट में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने कोविड अनुकूल व्यवहार की जागरूकता अभियान चलायाl मास्क नाक और मुंह ढक कर पहनना, भीड़भाड़ के इलाकों में ना जाना और कोविड टीकाकरण पूरा करने की सलाह प्लेकार्ड और बैनर के जरिए दीl डॉ सारिका वर्मा ने कहा कोविड की तीसरी लहर अब भारत में आ चुकी हैl दिन प्रतिदिन केस बढ़ रहे हैं, लोगों से आग्रह करेंगे की घर से निकलते समय मास्क नाक और मुंह ढक कर पहनेl पिछले वर्ष दूसरी लहर से पहले ऐसा ही माहौल बना हुआ थाl ओमाइक्रोन घातक साबित नहीं हुआ है लेकिन नया वेरिएंट आने में समय नहीं लगताl जिस तरह डेल्टा वेरिएंट्स ने लाखों चिराग बुझा दिए थे ऐसा दोबारा नहीं होना चाहिएl सुशीला कटारिया महिला अध्यक्ष गुडगांव विधानसभा ने सभी से अनुरोध किया कि अपना कोविड टीकाकरण पूरा करवाएं और जब बच्चों के लिए टीकाकरण शुरू होगा तो 15 साल के ऊपर सभी बच्चों का टीकाकरण पूरा करवाएंl तरंग नागरथ, पारस जुनेजा, मनिंदर, हर्ष यादव और नरेंद्र जांगड़ा के साथ अन्य साथियों ने सेक्टर 14 मैं प्लेकार्ड लेकर लोगों को जागरूक किया और मास्क भी बांटेl डॉ सारिका ने कहा अधिकतर लोग मास्क पहने रखते हैं लेकिन नाक और मुंह ढक कर नहीं रखतेl हमारे प्लेकार्ड देखते ही लोगों ने मास्क सही से पहना तो बहुत तसल्ली हुईl अगर हमारे अभियान से लोग अपना व्यवहार बदल पाए और उनकी जान बच जाए तो हमें बड़ी खुशी होगीl Post navigation कोरोना नए वेरिएंट का कहर गुरुग्राम में ओमिक्राॅन के 34 केस ! नववर्ष में नव संकल्प के साथ सभी अधिकारी एवं कर्मचारी करें बेहतर कार्य-निगमायुक्त