– 2 भवनों को तोडऩे के साथ ही चारों भवनों को किया गया सील

गुरूग्राम, 29 दिसम्बर। नगर निगम गुरूग्राम की सीमा में बिना बिल्डिंग प्लान स्वीकृत करवाए किसी भी प्रकार का निर्माण करना अनाधिकृत निर्माण की श्रेणी में आता है। ऐसे निर्माणों पर नगर निगम द्वारा समय-समय पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।

इसी कड़ी में बुधवार को सहायक अभियंता इनफोर्समैंट आरके मोंगिया के नेतृत्व में कनिष्ठ अभियंता रामपाल मान, सुमित कुमार एवं हरीओम की टीम गांव उल्लावास पहुंची। यहां पर टीमों ने चार अनाधिकृत निर्माणों पर कार्रवाई की। टीम ने 2 निर्माणों को जेसीबी से तोडऩे के साथ ही सभी चारों निर्माणों पर सील भी लगा दी। पूर्व में इन निर्माणों को नोटिस जारी किए गए थे तथा निर्माणकर्ताओं को अपना पक्ष रखने का मौका भी दिया गया था। जिन दो निर्माणों के डिमोलिशन ऑर्डर पास किए गए थे, उन्हें जेसीबी की मदद से तोड़ा गया, जबकि सभी चारों निर्माणों को सील करने की कार्रवाई भी की गई।

उल्लेखनीय है कि नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा द्वारा निगम क्षेत्र में अनाधिकृत निर्माणों, अवैध कब्जों, अतिक्रमण तथा अवैध कॉलोनाईजेशन पर कार्रवाई करने के लिए चारों जोनों में अलग-अलग टीमों का गठन किया हुआ है। इन टीमों के नेतृत्व की जिम्मेदारी सहायक अभियंता स्तर के अधिकारियों को दी गई है। साथ ही सहायक अभियंताओं को ही ड्यूटी मजिस्ट्रेट की भी जिम्मेदारी दी गई है।

error: Content is protected !!